शहडोल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए 1.2 लाख करोड़ के फंड का प्रावधान किया है, साथ ही 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ कृषि ऋण का लक्ष्य सहित कृषि क्षेत्र के लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान का एलान किया. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने आम बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आम बजट में कृषि क्षेत्र के लिए किए गए तमाम प्रवधानों का किसानों को लाभ मिलेगा.
बजट को लेकर भानुप्रताप सिंह कहते हैं कि ये बजट किसानों की उम्मीदों पर कही हद तक खरा उतरा है. सरकार से उम्मीद जताई थी, कि इस बजट में सरकार अनाज के सुरक्षित भंडारण की ओर सरकार ध्यान दे, क्योंकि किसान इतनी मेहनत से अनाज उगाता है, उतना ही वो बर्बाद होता है. सरकार ने इस बजट में इस बात का ध्यान रखा है. वहीं उत्पादन के मोर्चे पर तो किसान बहुत हद तक सफल हो गए, लेकिन उत्पादन के बाद तमाम कारणों से जो नुकसान होता है, उसके सुरक्षा के लिए अनाज भंडारण योजना के अन्तर्गत कम से कम पंचायत स्तर पर एक गोदाम के निर्माण की बात हम लोगों ने की थी, वो भी पूरी हुई.
बजट में प्राकृतिक ऊर्जा के स्त्रोत और सोलर पंप वितरण की योजना बनाई गई है, उन्होंने कहा कि, सरकार ने कृषि क्षेत्र में सौर उर्जा को बढ़ावा देने की जो योजना बनाई है उससे किसानों का काफी लाफ होगा.
किसानों को ट्रेन से भी मिलेगा फायदा
किसान नेता भानुप्रताप सिंह कहते हैं कि किसानों के लिए ट्रेन चलाने की बात जो बजट में आई है, वो बेहतर है. इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. बहुत सी ऐसी फसल होती हैं जो नजदीकी बड़े बाजार तक नहीं पहुंच पाती हैं. खासकर छोटे जिलों में कई फसलों के लिए बड़ा बाजार नहीं है और उन्हें अच्छा दाम उसका नहीं मिल पाता था, अब किसानों के लिए ट्रेन चलने से इसका फायदा मिलेगा. शहडोल में ही कुछ लोग फूलों की खेतीं करते हैं, लेकिन जिले में फूलों के लिए बड़ा बाजार नहीं है, ट्रेन की सुविधा मिल जाने से अब वो बड़े बाजार में अपनी फसल ले जाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.