शहडोल। कोरोना का सफल इलाज होने के बाद भी एक बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया, डॉक्टरों की मानें तो मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते मरीज के फेफड़े इंफेक्शन फैल गया था, जिसका इलाज जारी था, लेकिन इलाज के दौरान ही बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज का डॉक्टरों ने इलाज किया, और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें दो सप्ताह पहले वेंटिलेटर पर रख दिया गया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई और जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह धनपुरी नगर के रहने वाले हैं, और 69 साल के बुजुर्ग बताए जा रहे हैं.
- जिले में कोरोना की स्थिति
शहडोल जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो जिले में अब तक 54,094 लोगों के करोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 2,843 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इस दौरान 2,740 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, 73 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है, जिसमें से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाज रत मरीजों की संख्या 21 है, होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 52 है.
- पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट
बीते रविवार को शहडोल जिले में 315 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 305 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निकली, दो लोग पॉजिटिव मिले, इसके अलावा 8 लोगों की रिपोर्ट रिजेक्ट की गई, तो वहीं पांच लोग कोरोना से जंग भी जीते.