ETV Bharat / state

'चाय पियो, कप खा जाओ': 2 युवाओं ने मिलकर शुरू किया नया स्टार्टअप, चाय पीने के बाद कप भी खा रहे लोग

आपने चाय तो बहुत पी होगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना या देखा है कि चाय पीने के साथ ही लोग कप भी खा जाए. (Drink Tea And Eat Cup Concept) तो जनाब आज हम आपको एक ऐसी ही जगह लेकर जा रहे हैं. जहां लोग चाय तो पीते हैं और बड़े चाव के साथ कप भी खा जाते हैं. आखिर ऐसी क्या बात है कि लोग चाय पीने के बाद कप भी खा जाते है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में जानिए इस खाने वाले कप की खासियत...

Unique tea shop in Shahdol
शहडोल में अनोखी चाय दुकान
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 2:40 PM IST

शहडोल। शहर में इन दिनों एक चाय की दुकान काफी सुर्खियों में है. वजह है यहां पर चाय पियो और कप खा जाओ का कांसेप्ट. (Drink Tea And Eat Cup Concept) जिसे जानने के बाद लोगों के लिए यह उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है कि आखिर यह किस तरह की चाय दे रहे हैं, जिसमें चाय के साथ लोग कप भी खा रहे हैं. दरअसल शहडोल में 2 युवाओं ने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें उन्होंने एक चाय की दुकान शुरू की है.

उनके इस चाय की दुकान में स्पेशलिटी यह है कि वह चाय के साथ कप भी खाने को दे रहे हैं. इस दुकान की चाय तो अलग फ्लेवर की है ही, लेकिन चाय पीने के बाद कप खाने का कॉन्सेप्ट लोगों को आकर्षित कर रहा है. लोग चाय और कप को टेस्ट करने के लिए दुकान पर जरूर पहुंच रहा है कि आखिर यह किस तरह का कप है.

शहडोल में अनोखी चाय दुकान

पुणे से शुरू किया नया स्टार्टअप

शहडोल में साथ पढ़े दो युवा रिंकू अरोरा और पीयूष कुशवाहा ने यह नया कॉन्सेप्ट शुरू किया है. इनका कहना है कि, दोनों अपना खुद का कोई नया काम शुरू करना चाहते थे. उन्हें चाय की दुकान से बेहतर कुछ नहीं लगा. इसलिए उस में नयापन लाने के लिए उन्होंने एक यूनिक तरीका अपनाया, जो पूरे विंध्य क्षेत्र में नया है. इसमें वो ऐसी स्पेशल चाय दे रहे हैं, जिसमें लोग चाय पीने के साथ कप भी खा रहे हैं.

MP का छोरा बन गया 'बेवफा चायवाला': प्यार में धोके के बाद खोला चाय की दुकान, लोग लेने आ रहे हैं सेल्फी

उन्होंने बताया कि हैं कि, सबसे पहले उन्होंने इसे पुणे में ट्राई किया था. जिसके बाद उन्हें यह बहुत अच्छा लगा. फिर उसे उन्होंने शहडोल में लाने का प्रयास किया. अब वह उसे अपने नए स्टार्टअप के साथ शुरू कर चुके हैं. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

जानिए क्या है कप की खासियत

कप के बारे में दोनों युवा बताते हैं कि कप बिस्किट का बना हुआ है. उसी में एक अलग तरह के फ्लेवर की चाय दे रहे हैं. जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. कप बिस्किट का बना होता है, इसलिए लोग उस चाय को पीने के साथ कप भी खा जाते हैं. इसे वेफर्स कप भी कहा जाता है. इससे कचरा भी नहीं होता और नया कॉन्सेप्ट है तो लोगों को अच्छा भी लग रहा है.

सुर्खियों में मुरारी चायवाला! बेटी की खुशी के लिए फाइनेंस कराया 12500 का मोबाइल, स्वागत में बग्गी-डीजे पर 15000 उड़ाया

लोगों को पसंद आ रहा कॉन्सेप्ट

रिंकू अरोरा और पीयूष कुशवाहा बताते हैं कि उन्हें इसकी शुरुआत किए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन लोग ढूंढकर उनके यहां चाय पीने पहुंच रहे हैं. उनके इस कांसेप्ट को पसंद कर रहे हैं. रिंकू कहते हैं कि अब तक लोगों का बहुत अच्छा प्यार मिला है. फैमिली के साथ भी लोग पहुंच रहे हैं. इस चाय की कीमत भी मात्र 20 रुपए है. हमें उम्मीद है कि हमारा यह स्टार्टअप रन कर जाएगा. हम चाय की दुकान के साथ एक नया ब्रांड भी बन जाएंगें.

युवा बोले- अच्छा कांसेप्ट, कचरा भी नहीं फैलेगा

वहां चाय पीने आए युवाओं का कहना है कि बहुत अच्छा कांसेप्ट है. सबसे अच्छी बात यह है कि आमतौर पर लोग चाय पीने के बाद डिस्पोजल फेंक देते हैं. उससे कचरा फैलता है, प्रदूषण फैलता है. इस वेफर्स कॉन्सेप्ट से ना तो कचरा फैलेगा और ना ही प्रदूषण फैलेगा. लोग चाय भी पिएंगे और कप खा जाएंगे, यह बहुत यूनिक और अच्छा कॉन्सेप्ट है.

चाय के 5 रुपए को लेकर विवाद! नाराज लड़की ने डंडे से कर दी दुकानदार की पिटाई, Video Viral

सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

युवाओं का यूनिक कॉन्सेप्ट 'चाय पियो, कप खा जाओ' इन दिनों शहडोल के सोशल मीडिया में भी ट्रेंड कर रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि सोशल मीडिया में देखकर लोग दुकान को ढूंढ कर वहां पहुंच रहे हैं.

शहडोल। शहर में इन दिनों एक चाय की दुकान काफी सुर्खियों में है. वजह है यहां पर चाय पियो और कप खा जाओ का कांसेप्ट. (Drink Tea And Eat Cup Concept) जिसे जानने के बाद लोगों के लिए यह उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है कि आखिर यह किस तरह की चाय दे रहे हैं, जिसमें चाय के साथ लोग कप भी खा रहे हैं. दरअसल शहडोल में 2 युवाओं ने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें उन्होंने एक चाय की दुकान शुरू की है.

उनके इस चाय की दुकान में स्पेशलिटी यह है कि वह चाय के साथ कप भी खाने को दे रहे हैं. इस दुकान की चाय तो अलग फ्लेवर की है ही, लेकिन चाय पीने के बाद कप खाने का कॉन्सेप्ट लोगों को आकर्षित कर रहा है. लोग चाय और कप को टेस्ट करने के लिए दुकान पर जरूर पहुंच रहा है कि आखिर यह किस तरह का कप है.

शहडोल में अनोखी चाय दुकान

पुणे से शुरू किया नया स्टार्टअप

शहडोल में साथ पढ़े दो युवा रिंकू अरोरा और पीयूष कुशवाहा ने यह नया कॉन्सेप्ट शुरू किया है. इनका कहना है कि, दोनों अपना खुद का कोई नया काम शुरू करना चाहते थे. उन्हें चाय की दुकान से बेहतर कुछ नहीं लगा. इसलिए उस में नयापन लाने के लिए उन्होंने एक यूनिक तरीका अपनाया, जो पूरे विंध्य क्षेत्र में नया है. इसमें वो ऐसी स्पेशल चाय दे रहे हैं, जिसमें लोग चाय पीने के साथ कप भी खा रहे हैं.

MP का छोरा बन गया 'बेवफा चायवाला': प्यार में धोके के बाद खोला चाय की दुकान, लोग लेने आ रहे हैं सेल्फी

उन्होंने बताया कि हैं कि, सबसे पहले उन्होंने इसे पुणे में ट्राई किया था. जिसके बाद उन्हें यह बहुत अच्छा लगा. फिर उसे उन्होंने शहडोल में लाने का प्रयास किया. अब वह उसे अपने नए स्टार्टअप के साथ शुरू कर चुके हैं. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

जानिए क्या है कप की खासियत

कप के बारे में दोनों युवा बताते हैं कि कप बिस्किट का बना हुआ है. उसी में एक अलग तरह के फ्लेवर की चाय दे रहे हैं. जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. कप बिस्किट का बना होता है, इसलिए लोग उस चाय को पीने के साथ कप भी खा जाते हैं. इसे वेफर्स कप भी कहा जाता है. इससे कचरा भी नहीं होता और नया कॉन्सेप्ट है तो लोगों को अच्छा भी लग रहा है.

सुर्खियों में मुरारी चायवाला! बेटी की खुशी के लिए फाइनेंस कराया 12500 का मोबाइल, स्वागत में बग्गी-डीजे पर 15000 उड़ाया

लोगों को पसंद आ रहा कॉन्सेप्ट

रिंकू अरोरा और पीयूष कुशवाहा बताते हैं कि उन्हें इसकी शुरुआत किए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन लोग ढूंढकर उनके यहां चाय पीने पहुंच रहे हैं. उनके इस कांसेप्ट को पसंद कर रहे हैं. रिंकू कहते हैं कि अब तक लोगों का बहुत अच्छा प्यार मिला है. फैमिली के साथ भी लोग पहुंच रहे हैं. इस चाय की कीमत भी मात्र 20 रुपए है. हमें उम्मीद है कि हमारा यह स्टार्टअप रन कर जाएगा. हम चाय की दुकान के साथ एक नया ब्रांड भी बन जाएंगें.

युवा बोले- अच्छा कांसेप्ट, कचरा भी नहीं फैलेगा

वहां चाय पीने आए युवाओं का कहना है कि बहुत अच्छा कांसेप्ट है. सबसे अच्छी बात यह है कि आमतौर पर लोग चाय पीने के बाद डिस्पोजल फेंक देते हैं. उससे कचरा फैलता है, प्रदूषण फैलता है. इस वेफर्स कॉन्सेप्ट से ना तो कचरा फैलेगा और ना ही प्रदूषण फैलेगा. लोग चाय भी पिएंगे और कप खा जाएंगे, यह बहुत यूनिक और अच्छा कॉन्सेप्ट है.

चाय के 5 रुपए को लेकर विवाद! नाराज लड़की ने डंडे से कर दी दुकानदार की पिटाई, Video Viral

सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

युवाओं का यूनिक कॉन्सेप्ट 'चाय पियो, कप खा जाओ' इन दिनों शहडोल के सोशल मीडिया में भी ट्रेंड कर रहा है. सबसे अच्छी बात यह है कि सोशल मीडिया में देखकर लोग दुकान को ढूंढ कर वहां पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Dec 23, 2021, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.