शहडोल। कोरोना वैक्सीनेशन का दौर लगातार जारी है. शहडोल जिले में बुधवार को कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के लिए माप अप राउंड रखा गया था, जिसमें उन लोगों को बुलाया गया जो पहले राउंड में पहले डोज के लिए छूट गए थे. बुधवार को सबसे बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सत्र का आयोजन किया गया. जिसके तहत जिले में 22 जगहों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई थी.
22 जगह पर किया गया सत्र आयोजित
जिले में बुधवार को 22 जगहों पर कोरोना वैक्सीन के लिए सत्र का आयोजन किया गया था. जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे के मुताबिक माप अप राउंड में 1570 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन 572 हेल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन की पहली डोज लग पाई.
पढ़ें- माप अप राउंड में 22 जगह होगा कोरोना वैक्सीनेशन
जिले में अब तक कितना हुआ वैक्सीनेशन
जिले में वैक्सीनेशन के पहले फेज के लिए 6,348 हेल्थ वर्कर्स को रजिस्टर्ड किया गया था, जिनमें से अब तक 4,899 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. अब भी 1,499 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगना बाकी है. जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि शहडोल जिले में 95 प्रतिशत स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.