शहडोल। शहडोल जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ऑपेरशन कर रहे डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस खबर की जानकारी लगते ही ऑपरेशन थिएटर को कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वहीं ऑपेरशन के दौरान शामिल लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
जानिए पूरा मामला
शहडोल जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि, ऑपरेशन कर रहा डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव है. दरअसल जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑपरेशन करना था. डॉक्टर अपनी टीम के साथ उसे लेकर ओटी में पहुंच गया, जहां आनन-फानन में मरीज का ऑपरेशन हुआ, तभी जानकारी मिली कि, डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद तत्काल ऑपरेशन थिएटर को कुछ दिनों के लिए सील कर दिया गया. इसके अलावा संक्रमित डॉक्टर के साथ-साथ मरीज और ऑपेरशन थिएटर में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को भी आइसोलेट कर दिया गया है. हालांकि संपर्क में आए लोगों में किसी भी प्रकार के लक्षण अभी तक नहीं मिले हैं.
डॉक्टर ने बताया कि, मरीज के पैर में घाव हो गया था, जिसके चलते उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. जान बचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने ड्रेसिंग का फैसला किया था. जिले में पिछले कुछ महीने से कोरोना काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसके चलते मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, जहां बीते सोमवार तक 1,934 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, जिसमें से 1,366 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. वहीं 550 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.