ETV Bharat / state

Diwali 2021: महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी', लागत के पैसे भी नहीं निकाल पा रहे कुम्हार - ETV bharat News

दीपावली भारत के लिए प्रमुख त्योहार है. देश भर में इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन लोगों के घरों में रोशनी करने वाले दीपक बनाने वाले कुम्हारों की दिवाली महंगाई के कारण फीकी रहेगी. दीपक बनाने वाले कुम्हारों का कहना है कि महंगाई के कारण लोग दीपक कम खरीद रहे है. जो लोग पहले 200 दीपक खरीदते थे, वे अब सिर्फ 50 दीपक खरीद रहे है. ऐसे में उनके लिए दिवाली मनाना कठिन हो गया है. दीए बनाने से लेकर बेचने तक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी'
महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी'
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 3:57 PM IST

शहडोल। दीपावली का त्योहार आते ही सड़कों पर मिट्टी के दीपकों की लड़ी नजर आने लगती हैं. इन दिनों महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है. मिट्टी के दीपक बनाने वाले कारीगर भी महंगाई की मार झेल रहे हैं. मिट्टी का दीपक बनाना तो इन्हें महंगा पड़ ही रहा है, साथ ही साथ ग्राहक भी नहीं मिल रहे हैं. इसकी प्रमुख वजह है महंगाई. जितने ज्यादा मिट्टी के दीपक खरीदेंगे, उतना ज्यादा तेल लगेगा. इसलिए जो ग्राहक पहले 100 या 200 मिट्टी के दीपक खरीद लिया करते थे. वह ग्राहक इस बार 50 दीपक भी नहीं खरीद रहे.

महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी'

40 साल में कुछ भी नहीं बदला

पिछले 40 साल से बिंदा प्रसाद प्रजापति मिट्टी के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम उनके पास पहुंची तो बड़े शिद्दत के साथ बिंदा मिट्टी के दीपक तैयार कर रहे थे. वहीं पर एक महिला दीया बनाने के लिए मिट्टी को तैयार कर रही थी. जब टीम ने बिंदा प्रसाद से पूछा कि तब से लेकर अब तक में क्या कुछ बदला है? तो निराश होकर कहते हैं कि कुछ भी तो नहीं बदला है. जैसा पहले था वैसा आज भी है. महंगाई इतनी ज्यादा है कि उनकी हालत खराब है.

lamps ready for diwali
दीपावली के लिए तैयार हुए दीपक

मिट्टी के दीपक में भी महंगाई की मार

बिंदा प्रसाद प्रजापति कहते हैं कि मौजूदा दीपावली में महंगाई की मार उनके व्यापार पर भी देखने को मिल रही है. वह मिट्टी के दीए तो बना रहे हैं, लेकिन कितना बिकेगा वह नहीं जानते हैं. बिंदा कहते हैं कि 50 दीए लेने वाले सिर्फ 5 दीए ले रहे है. कह रहे हैं तेल महंगा है, अब आप इसी बात से हमारी परेशानी का अंदाजा लगा लीजिए. जिस ग्राहक को पहले हम 100 से 200 दीए बेचते थे वह ग्राहक अगर 50 दीए ही खरीदें, तो हमारा सामान कैसे बिकेगा.

Women are also preparing lamps
महिलाएं भी तैयार कर रही दीपक

मिट्टी का बर्तन बनाना भी हुआ महंगा

बिंदा प्रसाद बताते हैं कि बदलते वक्त के साथ मिट्टी के बर्तन बनाने पर भी महंगाई का असर दिख रहा है. लगभग 700 रुपए में एक ट्रॉली मिट्टी मिलती है. लगभग 700 रुपए में एक क्विंटल लकड़ी मिलता है. अब इस महंगाई में कैसे काम करें और कैसे कमाए. मिट्टी के दीपक तैयार करने के लिए कारीगरों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. सबसे पहले तो मिट्टी खरीदनी पड़ती है. वो भी महंगी हो चुकी है. इसके बाद उसे तैयार करना होता है.

Potter made lamps for Diwali
कुम्हार ने दिवाली के लिए बनाए दीपक

MP में ये दिवाली होगी बिना पटाखों वाली? कोर्ट करेगा फैसला

मिट्टी को तैयार करने में भी काफी मेहनत लगती है. फिर उसके बाद उसे चाक पर रखकर दीपक तैयार करना भी आसान काम नहीं है. कई घंटों की मेहनत के बाद दीपक तैयार होते है. दीपक बन जाने के बाद उसे आग में पकाया जाता है. जिसके लिए लकड़ी की जरूरत पड़ती है, गोबर के कंडे की जरूरत पड़ती है. जो अब काफी महंगे दामों में मिलता है, उनकी भी कीमत बढ़ चुकी है. दीपक पकने के बाद फिर उसे बाजार में लेकर बेचना भी बड़ा चुनौती वाला काम है.

potter making lamp
दीपक बना रहे कुम्हार

अब तो बिजली का बिल भी लगता है

बिंदा प्रसाद प्रजापति परेशान होकर कहते हैं कि पहले के समय में हाथ से चाक चलाया जाता था, लेकिन उसमें मेहनत काफी ज्यादा लगती थी. अब बदलते वक्त का असर उनके इस व्यापार पर भी हुआ. अब बिजली से चलने वाले चाक आने लगे हैं, हालांकि थोड़ी सहूलियत जरूर हुई, काम आसानी से हो जाता है, मेहनत कम लगती है और तेजी से होता है. लेकिन बिजली का बिल भी तो इसी में ऐड हो गया. मिट्टी के दीपक की कीमत देखेंगे, तो वहीं है जो पिछले साल थी.

सदियों बाद धनतेरस से पहले बना शुभ मुहूर्त, पुष्य नक्षत्र में खरीदारी से होगी धन वर्षा

ज्यादा महंगा बेचेंगे तो बिकेगा नहीं

मिट्टी के दीपक तैयार करने वाली जानकी प्रजापति बताती हैं कि महंगाई की मार इस कदर चल रही है कि उनका व्यापार पूरी तरह से डाउन हो गया है. मिट्टी के दीपक हम तैयार करते हैं. साल दर साल उसकी कीमत लगभग वहीं रहती है, बहुत ज्यादा नहीं बढ़ती. अगर हम मिट्टी के दीपक की कीमत ज्यादा बढ़ा देंगे, तो बिकेगा नहीं. लोग हमसे 20 की चीज 10 रुपए में ही लेने की कोशिश करते हैं. मजबूरन उन्हें रेट गिरा कर अपना सामान बेचना होता है. क्योंकि कहीं ना कहीं से उन्हें अपनी लागत तो निकालनी ही है.

दुकान लगाने के लिए जगह को मशक्कत

बिंदा प्रसाद प्रजापति और जानकी प्रजापति कहती हैं कि सबसे बड़ी दिक्कत तो यही है कि बाजार में दुकान लगाने के लिए जगह ही नहीं मिलती. कहीं पर भी दुकान लगाओ, वहां से दुकान वाले हटाने लगते हैं. आखिर जाएं कहां? अगर दुकान लगाने के लिए एक निश्चित जगह मिल जाए, कोई परेशान ना करें तो निश्चित तौर पर उनका भी कुछ सामान आसानी से बिक जाएगा.

दीपों के पर्व दिवाली पर बढ़ी चाक की रफ्तार, इस बार ख़ुशियां मनाएंगे कुम्हार

10 रुपये में एक दर्जन दीपक

बिंदा प्रसाद प्रजापति कहते हैं की एक सैकड़ा दीपक बनाने में उन्हें 50 रुपए की लागत लगती है. 10 रुपए में एक दर्जन दीपक बेचते हैं.

शहडोल। दीपावली का त्योहार आते ही सड़कों पर मिट्टी के दीपकों की लड़ी नजर आने लगती हैं. इन दिनों महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है. मिट्टी के दीपक बनाने वाले कारीगर भी महंगाई की मार झेल रहे हैं. मिट्टी का दीपक बनाना तो इन्हें महंगा पड़ ही रहा है, साथ ही साथ ग्राहक भी नहीं मिल रहे हैं. इसकी प्रमुख वजह है महंगाई. जितने ज्यादा मिट्टी के दीपक खरीदेंगे, उतना ज्यादा तेल लगेगा. इसलिए जो ग्राहक पहले 100 या 200 मिट्टी के दीपक खरीद लिया करते थे. वह ग्राहक इस बार 50 दीपक भी नहीं खरीद रहे.

महंगाई ने कम की 'दीपक की रोशनी'

40 साल में कुछ भी नहीं बदला

पिछले 40 साल से बिंदा प्रसाद प्रजापति मिट्टी के बर्तन बनाने का काम कर रहे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम उनके पास पहुंची तो बड़े शिद्दत के साथ बिंदा मिट्टी के दीपक तैयार कर रहे थे. वहीं पर एक महिला दीया बनाने के लिए मिट्टी को तैयार कर रही थी. जब टीम ने बिंदा प्रसाद से पूछा कि तब से लेकर अब तक में क्या कुछ बदला है? तो निराश होकर कहते हैं कि कुछ भी तो नहीं बदला है. जैसा पहले था वैसा आज भी है. महंगाई इतनी ज्यादा है कि उनकी हालत खराब है.

lamps ready for diwali
दीपावली के लिए तैयार हुए दीपक

मिट्टी के दीपक में भी महंगाई की मार

बिंदा प्रसाद प्रजापति कहते हैं कि मौजूदा दीपावली में महंगाई की मार उनके व्यापार पर भी देखने को मिल रही है. वह मिट्टी के दीए तो बना रहे हैं, लेकिन कितना बिकेगा वह नहीं जानते हैं. बिंदा कहते हैं कि 50 दीए लेने वाले सिर्फ 5 दीए ले रहे है. कह रहे हैं तेल महंगा है, अब आप इसी बात से हमारी परेशानी का अंदाजा लगा लीजिए. जिस ग्राहक को पहले हम 100 से 200 दीए बेचते थे वह ग्राहक अगर 50 दीए ही खरीदें, तो हमारा सामान कैसे बिकेगा.

Women are also preparing lamps
महिलाएं भी तैयार कर रही दीपक

मिट्टी का बर्तन बनाना भी हुआ महंगा

बिंदा प्रसाद बताते हैं कि बदलते वक्त के साथ मिट्टी के बर्तन बनाने पर भी महंगाई का असर दिख रहा है. लगभग 700 रुपए में एक ट्रॉली मिट्टी मिलती है. लगभग 700 रुपए में एक क्विंटल लकड़ी मिलता है. अब इस महंगाई में कैसे काम करें और कैसे कमाए. मिट्टी के दीपक तैयार करने के लिए कारीगरों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. सबसे पहले तो मिट्टी खरीदनी पड़ती है. वो भी महंगी हो चुकी है. इसके बाद उसे तैयार करना होता है.

Potter made lamps for Diwali
कुम्हार ने दिवाली के लिए बनाए दीपक

MP में ये दिवाली होगी बिना पटाखों वाली? कोर्ट करेगा फैसला

मिट्टी को तैयार करने में भी काफी मेहनत लगती है. फिर उसके बाद उसे चाक पर रखकर दीपक तैयार करना भी आसान काम नहीं है. कई घंटों की मेहनत के बाद दीपक तैयार होते है. दीपक बन जाने के बाद उसे आग में पकाया जाता है. जिसके लिए लकड़ी की जरूरत पड़ती है, गोबर के कंडे की जरूरत पड़ती है. जो अब काफी महंगे दामों में मिलता है, उनकी भी कीमत बढ़ चुकी है. दीपक पकने के बाद फिर उसे बाजार में लेकर बेचना भी बड़ा चुनौती वाला काम है.

potter making lamp
दीपक बना रहे कुम्हार

अब तो बिजली का बिल भी लगता है

बिंदा प्रसाद प्रजापति परेशान होकर कहते हैं कि पहले के समय में हाथ से चाक चलाया जाता था, लेकिन उसमें मेहनत काफी ज्यादा लगती थी. अब बदलते वक्त का असर उनके इस व्यापार पर भी हुआ. अब बिजली से चलने वाले चाक आने लगे हैं, हालांकि थोड़ी सहूलियत जरूर हुई, काम आसानी से हो जाता है, मेहनत कम लगती है और तेजी से होता है. लेकिन बिजली का बिल भी तो इसी में ऐड हो गया. मिट्टी के दीपक की कीमत देखेंगे, तो वहीं है जो पिछले साल थी.

सदियों बाद धनतेरस से पहले बना शुभ मुहूर्त, पुष्य नक्षत्र में खरीदारी से होगी धन वर्षा

ज्यादा महंगा बेचेंगे तो बिकेगा नहीं

मिट्टी के दीपक तैयार करने वाली जानकी प्रजापति बताती हैं कि महंगाई की मार इस कदर चल रही है कि उनका व्यापार पूरी तरह से डाउन हो गया है. मिट्टी के दीपक हम तैयार करते हैं. साल दर साल उसकी कीमत लगभग वहीं रहती है, बहुत ज्यादा नहीं बढ़ती. अगर हम मिट्टी के दीपक की कीमत ज्यादा बढ़ा देंगे, तो बिकेगा नहीं. लोग हमसे 20 की चीज 10 रुपए में ही लेने की कोशिश करते हैं. मजबूरन उन्हें रेट गिरा कर अपना सामान बेचना होता है. क्योंकि कहीं ना कहीं से उन्हें अपनी लागत तो निकालनी ही है.

दुकान लगाने के लिए जगह को मशक्कत

बिंदा प्रसाद प्रजापति और जानकी प्रजापति कहती हैं कि सबसे बड़ी दिक्कत तो यही है कि बाजार में दुकान लगाने के लिए जगह ही नहीं मिलती. कहीं पर भी दुकान लगाओ, वहां से दुकान वाले हटाने लगते हैं. आखिर जाएं कहां? अगर दुकान लगाने के लिए एक निश्चित जगह मिल जाए, कोई परेशान ना करें तो निश्चित तौर पर उनका भी कुछ सामान आसानी से बिक जाएगा.

दीपों के पर्व दिवाली पर बढ़ी चाक की रफ्तार, इस बार ख़ुशियां मनाएंगे कुम्हार

10 रुपये में एक दर्जन दीपक

बिंदा प्रसाद प्रजापति कहते हैं की एक सैकड़ा दीपक बनाने में उन्हें 50 रुपए की लागत लगती है. 10 रुपए में एक दर्जन दीपक बेचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.