शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां एक महिला की क्रूर तरीके से हत्या कर दी गई थी. धड़ अलग कर दिया गया था, एक हाथ भी काट दिया गया था. कुएं में महिला का शव मिला था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
प्रेमिका की बेरहमी से हत्या : युवक ने प्रेमिका की बेवफाई और अपमानित होने का बदला लेने के लिए लिए अपनी प्रेमिका का कत्ल किया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ का रहने वाला गल्ला व्यापारी शिव दयाल प्रजापति का अपने गांव के ही रहने वाली लल्ली बाइ धौलिया से उसका प्रेम-प्रसंग था. उसने इस दौरान उसे अपनी दूसरी पत्नी बना कर रखा था.
बेवफाई के कारण की हत्या : युवक ने उसकी बेवफाई और उसको अपमानित किए जाने का बदला लेने की नीयत से 15 मई को लल्ली बाई का बका से सिर धड़ से अलग कर दिया और प्रेमिका के हाथ में उसका नाम लिखा था तो अपना गुनाह छिपाने के लिए उसका हाथ भी काट कर अलग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पास के ही एक खेत के कुएं में फेंक दिया था, जिसकी लगभग 13 दिन बाद कुएं में लाश मिली थी. जैतपुर पुलिस ने शिवदयाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. (Dead body thrown into well after murder) (accused of murder arrest)