शहडोल। ग्रामीण अंचलों में तो गांव में लोग बड़े ही उत्साह के साथ टूर्नामेंट का आयोजन करवाते हैं. शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर जोधपुर ग्राम पंचायत में भी एक ऐसा आयोजन किया गाय. जहां तमाम टीमों के लीग मैच के बाद जैतपुर और धनपुरी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. यहां फाइनल मुकाबले को देखने के लिए गांव गांव से क्रिकेट फैंस पहुंचे.
क्रिकेट को लेकर देखिये दीवानगी
एक हाइवोल्टेज मुकाबला, शानदार अंदाज़ में कमेन्ट्री, एक छोटे से ग़ांव में ग्राउंड के चारो ओर मैच का लुत्फ उठा रहे इतने दर्शक और हर चौके छक्के पर बज रहा ये वाद्ययंत्र. शहडोल के एक छोटे से गांव में क्रिकेट का यह एक छोटा सा आयोजन चल रहा है, जहां क्रिकेट को मनोरंजक बनाने के लिए यहां हर वह संभव कोशिश की गई है.
जोधपुर गांव में हुआ क्रिकेट टूर्नामेन्ट
शहडोल जिले के जोधपुर गांव में पिछले 10 साल से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, मौजूदा साल भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता इतनी है कि दूर दूर से लोग इसे देखने पहुंचते हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को जैतपुर और धनपुरी के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले में जयसिंह नगर विधानसभा के विधायक भी पहुंचे हुए थे.
एक दूसरे गांव से पहुंचते हैं लोग
क्रिकेट के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में दीवानगी ऐसी है कि अगर कहीं टूर्नामेंट के आयोजन हो रहे हैं तो एक गांव से दूसरे गांव के लोग भी क्रिकेट का आनंद लेने यहां पहुंचते हैं. आलम यह है कि जिले भर के अधिकतर गांव में क्रिकेट के टूर्नामेंट कराए जाते हैं और गांव के लोग ही उस टूर्नामेंट को आयोजित करवाते हैं. इसकी खूबसूरती यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ युवा वर्ग ही खुद पैसे इकट्ठे करके उस टूर्नामेंट का खर्च भी उठाते हैं और इस टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए पूरे गांव का सपोर्ट भी मिल जाता है.
देश में क्रिकेट को लेकर लोगों के अंदर कितनी दीवानगी है, इसका अंदाजा एक छोटे से आदिवासी जिले के ग्रामीण अंचलों में हो रहे आयोजनों से ही लगाया जा सकता है. शायद इसीलिए इन दिनों भारत देश में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड क्रिकेट खिलाड़ियों की भरमार है.