शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिंदूरी भर्री गांव में शनिवार को हुई 11 वर्षीय बालक की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है, जिसमें हत्या का आरोपी मृतक का नाबालिग चचेरा भाई ही निकला. जिसने महज दो किलो मक्का के लिए मासूम बच्चे को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया.
दो किलो मक्के के लिए हत्या
शहडोल पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है, हत्या का आरोपी मृतक का नाबालिग चचेरा भाई ही निकला, जिसने 2 किलो मक्के के लिए मासूम बालक को कुल्हाड़ी से मारकर मौत की नींद सुला दिया. घर के अंदर शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू की, तो सारी कहानी सामने आ गई. वहीं पुलिस ने हत्या में उपयोग हुई कुल्हाड़ी बरामद की है.
दरअसल घटना स्थल के आसपास के लोगों से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा के घर से उनकी जानकारी के बिना 2 किलो मक्का उठाकर अपने घर ले आया था. चाचा के लड़के को जब इस बात की जानकारी लगी, और इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और इसी विवाद में 17 वर्षीय नाबालिग ने 11 साल के बच्चे पर वार कर दिया.