शहडोल। जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. हर दिन जिले में कोरोना मरीज निकल रहे हैं, देर रात आई रिपोर्ट में एक बार फिर से जिले में तीन कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं. हर दिन मिल रहे मरीजों की वजह से जिले के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है दहशत का माहौल है. हालांकि जो भी मरीज मिल रहे हैं वह बाहर से ही आए लोग ही मिल रहे हैं ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
हर दिन बढ़ रहे मरीज
जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है हर दिन रिपोर्ट आने के बाद जिले में कोई न कोई मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहा है. देर रात आई रिपोर्ट में एक बार फिर से कोरोना के 3 मरीज जिले में मिले हैं जिसमें अभी हाल ही में एक महिला तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जो बाहर से आई थी, जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया था और महिला तहसीलदार की एक सात साल की बेटी भी संक्रमित पाई गई है. वहीं एक 17 साल का युवक सूरत से कुछ दिनों पहले लौटा था यह केशवाही के पास ग्राम मजीरा का रहने वाला है इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है, इसके अलावा एक और व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.
जिले में कोरोना आंकड़ा
इसके साथ ही जिले में अब टोटल 28 एक्टिव केस फिर से हो चुके हैं, तो वही 29 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं और जिले में टोटल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 75 हो गई है, जिसमें से 47 मरीज ठीक होकर अपने घर वापसी भी कर चुके हैं.
बाहर से आने वाले लोगों से रहें सावधान
गौरतलब है कि जिले में हर दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं और यह वह लोग मिल रहे हैं जो बाहर से आए हैं. ऐसे में जिले के लोगों को भी थोड़ी सावधान रहने की जरूरत है और बाहर से आने वाले लोगों को यह समझाइश देने की जरूरत है कि बाहर से आने के बाद वह सरकारी नियमों का पालन करें और अपने घरों पर ही रहे घर से बाहर ना निकले और अपनी मेडिकल जांच कराए, साथ ही जो सरकार ने निश्चित अवधि तक कोरोना वायरस से बचने के लिए क्वारेंटीन रहने का नियम बनाया है उसका पालन करें.