शहडोल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के शहडोल जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर दिन जिले में नए नए कोरोना पॉजिटव मरीज मिल रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है.
ईटीवी भारत ने शहडोल जिला मुख्यालय के कुछ सड़क, दुकान और बाजार में पहुंचकर देखा तो वहां जो हालात देखने को मिले वह तस्वीरों में साफ नजर आ रहे हैं. जिले में संक्रमण इतना बढ़ चुका है उसके बाद भी लोग अभी भी बिना मास्क के अपनी गाड़ियों से निकल रहे हैं.
कुछ लोग तो मास्क लगा रहे हैं लेकिन कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं खुद तो निकल रहे हैं साथ में अपने बच्चों को भी बिना मास्क के गाड़ियों में घुमा रहे हैं. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते लोग नजर आ रहे हैं.
शहडोल जिले में कोरोना को लेकर स्थिति काफी भयावह है. जिले में हर दिन काफी संख्या में कोरोना के नए-नए मरीज पाए जा रहे हैं. बीते मंगलवार को शहडोल जिले में 69 कोरोना के नए मरीज पाए गए. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,641 हो चुकी है. जिसमें 962 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 660 लोगों का इलाज जारी है.
सावधानी ही कोरोना से बचाव है. लेकिन लगता है शहडोल जिले में लोगों को इससे भी परहेज है. कहने को तो हर किसी के जुबां से बस एक ही बात निकल रही है कि शहडोल में कोरोना के मरीज लगातार क्यों बढ़ रहे हैं. लेकिन इस ओर भी ध्यान देने वाली बात है कि खुद भी लोग कोरोना के प्रति कितने सजग और सावधान हैं.