शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बावजूद दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण कि चेन को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कोरोना कर्फ्यू को 10 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही अब कोरोना कर्फ्यू में पुलिस प्रशासन द्वारा और सख्ती बरती जाएगी.
बैठक में लिए गए अहम फैसले
शहडोल जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए और उस पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर से कोरोना कर्फ्यू को 10 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है और आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक शहडोल जिले के किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ मेडिकल और आवश्यक वस्तुओं के साथ सामान की होम डिलीवरी की अनुमति होगी. वहीं जिले में शादी समारोह, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियों पर 15 मई तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाया गया है. शव यात्रा में अधिकतम 10 व्यक्तियों की अनुमति होगी और अनुमति के बाद शादी में भी वर-वधू को मिलाकर दस व्यक्तियों से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. शुक्रवार आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 124 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि कुछ हद तक राहत देने वाली बात ये है कि 193 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटे वहीं 5 लोग कोरोना से जंग हार गए. इसके साथ ही शहडोल जिले में अब तक 7 हजार 124 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिसमें से 5 हजार 608 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जिले में अभी एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 435 है. जिसमें से होम आइसोलेशन में 1 हजार 95 लोग अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 340 मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं. वहीं कोरोना से अब तक कुल 81 लोगों ने दम तोड़ दिया है.