शहडोल। जिले में कोराना कर्फ्यू 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय में आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों की आवाजाही देखने को मिली. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि दोपहर एक बजे के बाद सख्ती बढ़ती जाएगी. आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.
समीक्षा बैठक करेंगे कोरोना प्रभारी मंत्री
कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हर चौराहे पर पुलिस के बैरिकेड्स लग चुके हैं. इसके अलावा हर चौक में पुलिस का एक वाहन खड़ा हुआ है. अनावश्यक घुमने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. शहडोल जिला मुख्यालय में जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल जिले के अधिकारियों समेत आपदा प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की.
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज
जिले में लगातार कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को यहां 198 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एसपी ने साफ कहा है कि जिस तरह से जिले में कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं वह काफी भयावह स्थिति है. ऐसे में अब लोगों को सावधान रहना होगा इसलिए पुलिस भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने में जुट गई है.