शहडोल। शहडोल जिले के सोहागपुर गढ़ी में कांग्रेस ने भाजपा की विकास यात्रा का जमकर विरोध किया. जिले में विकास यात्रा कई दिनों से चल रही है. शुक्रवार को भाजपा की विकास यात्रा शहडोल जिला मुख्यालय में आकर पहुंची है. इस दौरान जिला मुख्यालय में कई जगह पर विकास यात्रा के कार्यक्रम हुए, जिसमें सोहागपुर गढ़ी में भी भाजपा विकास यात्रा को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा था. इसी दौरान कांग्रेस ने भाजपा की विकास यात्रा कार्यक्रम में जमकर नारेबाजी की और विकास यात्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए व काले झंडे भी दिखाए. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका, लेकिन फिर भी कांग्रेस के नेता नारेबाजी करते हुए मोहल्ले में वापस चले गए.
कांग्रेस व जनता कर रही विकास यात्रा का विरोधः बता दें कि भाजपा की विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस जगह-जगह विरोध कर रही है और काले झंडे दिखाकर नारेबाजी कर रही है. कांग्रेस ने मीडिया से वार्ता करते हुए भाजपा की विकास यात्रा को विनाश यात्रा, निकास यात्रा का नाम दिया है. तो वहीं दूसरी ओर आम लोगों में भी कई जगहों पर विकास यात्रा को लेकर रोष देखने को मिला है. कई जगह पर आम नागरिक ने विधायक व मंत्रियों को काले झंडे दिखाते नजर आए हैं. हालांकि, कुछ जगहों पर यहां विकास यात्रा का स्वागत भी किया गया.
Must Read:- भाजपा विकास यात्रा से जुड़ी खबरें.. |
शहडोल जिले में भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायकः गौरतलब है कि शहडोल जिले में भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायक हैं, जब भाजपा के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा के साथ पहुंचे तब वहां की जनता में विधायक व जनप्रतिनिधियों का विरोध देखने को मिला और लोग अपनी समस्याओं को लेकर विधायक के पास पहुंच रहे थे. इससे साफ समझ में आ रहा है कि विधायक अपने कार्यकाल में अपने क्षेत्रों में कम पहुंचे हैं, जिसके चलते लोग विकास यात्रा का विरोध कर रहे हैं.