ETV Bharat / state

मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस बनाए, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं- शहडोल कलेक्टर - Collector who came in action

शहडोल जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते ही जिला कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं, उन्हेंने खुद टीम के साथ शहर का भ्रमण कर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में कई दुकानें सील की गईं, साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

Collector action
कलेक्टर ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:14 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. देर रात शहडोल कलेक्टर ने खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर एक्शन लिया. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान कई दुकानों को सील किया गया. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि, लोग कोरोना को लेकर काफी लापरवाही बरत रहे थे, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, बाजारों में लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आ रहे थे. हाल ही में शहडोल जिला मुख्यालय में काफी संख्या में कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला मुख्यालय के करीब तीन से चार दुकानों को सील कर दिया गया है. चौक में बिना मास्क के गुजरते हुए लोगों के चालान काटे गए.

मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस बनाए

कलेक्टर ने कहा कि, शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं. एहतियात नहीं बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस बनाएं नहीं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इस दौरान कलेक्टर की टीम ने मजह कुछ ही घंटों में करीब 90 से ज्यादा चालान काटे. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अपनी सुरक्षा, समाज की सुरक्षा और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन करें.

शहडोल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, बीते मंगलवार को आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसमें अधिकतर लोग जिला मुख्यालय के हैं. हाल ही में जिला मुख्यालय में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिसके बाद से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है.

शहडोल। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते ही पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. देर रात शहडोल कलेक्टर ने खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर एक्शन लिया. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान कई दुकानों को सील किया गया. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि, लोग कोरोना को लेकर काफी लापरवाही बरत रहे थे, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, बाजारों में लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आ रहे थे. हाल ही में शहडोल जिला मुख्यालय में काफी संख्या में कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला मुख्यालय के करीब तीन से चार दुकानों को सील कर दिया गया है. चौक में बिना मास्क के गुजरते हुए लोगों के चालान काटे गए.

मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस बनाए

कलेक्टर ने कहा कि, शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं. एहतियात नहीं बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस बनाएं नहीं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें. इस दौरान कलेक्टर की टीम ने मजह कुछ ही घंटों में करीब 90 से ज्यादा चालान काटे. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अपनी सुरक्षा, समाज की सुरक्षा और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन करें.

शहडोल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, बीते मंगलवार को आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसमें अधिकतर लोग जिला मुख्यालय के हैं. हाल ही में जिला मुख्यालय में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिसके बाद से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.