शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी दिनों के बाद शहडोल के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री 25 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान स्थानीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें हितग्राहियों के बीच ऋण वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही कई कार्यों के लोकार्पण किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
सीएम शिवराज के स्वागत की तैयारी 25 फरवरी को शहडोल में रहेंगे मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 फरवरी को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान लगभग 3 घंटे उनके नगर में रहने की उम्मीद है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान में किया जाएगा. जिसकी तैयारियां भी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. टेंट आदि लगने का काम भी काफी तेजी से चल रहा है.जिला मुख्यालय को भी सजाया जाना शुरू कर दिया गया है. स्थानीय पॉलिटेक्निक मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. पॉलिटेक्निक ग्राउंड होगा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह मुख्यमंत्री शहडोल में क्या-क्या करेंगे ?
मुख्यमंत्री के शहडोल दौरे के दौरान हितग्राहियों के बीच ऋण वितरित किया जाएगा. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्या शिक्षा परिसर, सहित बुढार शहरी पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया जाएगा. इतना ही नहीं शहडोल नगर में 172 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले सीवेज नेटवर्क योजना का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री करेंगे. जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है, जिसके तहत कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.रोजगार दिवस समारोह की तैयारी PM Aawas Yojna: एक लाख हितग्राहियों को मिला लाभ, 250 करोड़ की राशि ट्रांसफर, 50 हजार नए पीएम आवास में गृह प्रवेश
5 लाख युवा होंगे लाभान्वित
जानकारी के मुताबिक, राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में प्रदेश भर के करीब 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम सुनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के लिए राशि का वितरण किया जाएगा. इस दौरान जिले के भी 10,000 से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे. 25 फरवरी को रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झाबुआ, सीधी और भिंड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे.
(Employment Day Program)