शहडोल। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित कपड़े की दुकान में भीषण आग गई. घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वनशुकली चौराहे के पास स्थित गणेश वस्त्रालय की बताई जा रही है. आग की वजह से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गणेश वस्त्रालय में लगी आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें साफ दिखाई दे रही थीं. फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. दुकान में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया.
आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आगजनी से लाखों के सामान के जलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.