शहडोल। जिला मुख्यालय के नरसरहा डिपो पर स्कूली बच्चों के साथ रहवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया. सड़क खराब के चलते छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बैन पोस्टर लगाकर सड़क जाम कर दी. जिसके चलते आवागमन भी बंद हो गया. स्थिति देख मौके पर नगरपालिका के अधिकारियों समेत तहसीलदार, पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
खराब सड़क से रहवासी परेशान
बच्चों का कहना है कि खराब रोड के चलते हर कोई परेशान है. कई बार लोग हादसों का शिकार भी हुए है. धूल के चलते यहां सांस लेने में दिक्कत होती है. बच्चों का कहना है कि सड़क पर गड्ढों की वजह से उन्हें हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है. धूल से उनका हाल बेहाल रहता है. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर पिछले कई महीने से शासन-प्रशासन सभी को आगाह कर चुके हैं लेकिन रोड की समस्या जस की तस बनी हुई है. और प्रशासन से हर बार आश्वासन ही मिला है.
स्कूली बच्चों को भारी दिक्कत
नरसरहा डिपो रोड के पास ही सेंट जूडस स्कूल भी है. जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत होती है. इस खराब रोड से लगातार बड़ी गाड़ियों के निकलने की वजह से बच्चों के स्कूल आने-जाने में दिक्कत बनी रहती है. कुछ लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही इस खराब रोड की वजह से एक स्टूडेंट का एक्सीडेंट भी हो गया था और वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों ने बताया कि एक तो पहले से ही सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि सड़क ही नजर नहीं आती और इसी मार्ग से दिन रात बड़ी गाड़ियां डाइवर्ट की जाती हैं. इसी सड़क से भरे हुए ट्रक भी यहीं से गुजरते हैं.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
तहसीलदार बीके मिश्रा ने कहा कि ये क्षेत्र नगरपालिका के अन्तर्गत आता है. उन्हें बुला लिया गया है. इस बात को कलेक्टर के संज्ञान में भी लाया जाएगा ताकि जल्द ही लोगों की परेशानी का समाधान हो सके.
वहीं नगरपालिका शहड़ोल के प्रभारी सीएमओ बृजेन्द्र वर्मा ने कहा है कि दो से तीन महीने के अंदर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट की दिक्कत के चलते काम शुरू नहीं किया जा सका है.