शहडोल। ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन जागा है. खुलेआम कोरोना मरीज को एंबुलेंस में लेकर घूमने वाले चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एमपी: स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन, जानें क्या है मामला
- सीएमएचओ की शिकायत पर मामला दर्ज
दरअसल हाल ही में शहडोल जिला मुख्यालय में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक एंबुलेंस चालक पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीज को एंबुलेंस में बैठाकर गन्ने के जूस का आनंद लेते नजर आ रहा था. उस दौरान मरीज ने अपना मास्क भी मुंह से उतार रखा था. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया था. उस वीडियो के वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद खबर का असर हुआ और अब कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले एंबुलेंस चालाक पर मामला दर्ज किया गया है.