Budh Gochar 2023। कोई भी ग्रह जब अपना राशि परिवर्तन करता है, तो कई राशियों को प्रभावित करता है. कुछ राशि के जातकों के लिए काफी फलदाई और लाभकारी साबित होता है और भाग्य बदलने वाला होता है, तो कुछ राशि के लिए नुकसानदायक भी साबित होता है. बुध ग्रह एक बार फिर से अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. जो कई राशि के जातकों के लिए लाभदायक है. वहीं इन तीन राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक भी है.
संभलकर रहें ये तीन राशि के जातक: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 25 जुलाई से बुध अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. बुध ग्रह अभी कर्क राशि में है. अब वह सिंह राशि में प्रवेश करेगा. जिसके बाद कई राशियों को प्रभावित करेगा. कुछ राशि के जातकों के लिए जहां यह लाभदायक साबित होगा, तो वहीं तीन राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. जिसमें मेष राशि, वृष राशि और कुंभ राशि के जातकों को संभल कर रहना होगा. बुध का राशि परिवर्तन ज्यादा नुकसान न पहुंचाएं, इसके लिए इन तीनों ही राशि के जातक कुछ उपाय भी सकते हैं. जिससे इन्हें कुछ फायदा हो सकता है, जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
मेष राशि: बुद्ध गृह सिंह राशि में स्थापित होने जा रहा है. ऐसे में इस गृह की जब मेष राशि पर नजर पड़ेगी तो मेष राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक होगा. मेष राशि के जो भी जातक हैं, गणेश जी के पास जाकर प्रार्थना करें, पूजा पाठ करें, हरी दूब चढ़ाएं जिससे गणेश जी प्रसन्न होंगे और आशीर्वाद देंगे. उनकी कृपा बरसेगी तो अत्यधिक नुकसान ना होगा. अगर इस दौरान ऐसी सेवा करेंगे तो नुकसान से बच सकते हैं.
वृष राशि: सिंह राशि से बुध की जब वृष राशि पर नजर पड़ेगी तो वृष राशि के जातकों के लिए भी नुकसानदायक होगा. इस दौरान आर्थिक परेशानी बढ़ेगी, राजनीतिक दबाव होगा. जीवन में उथल-पुथल रहेगा, किसानों को खेती किसानी में दिक्कत जाएगी. पानी कम गिरेगा तो किसान परेशान होंगे. मेष राशि वाले सफेद फूल और बेल पत्ती चढ़ाएं. शिवजी को मदार का फूल चढ़ाये, ध्यान लगाकर शिव जी की पूजा पाठ करें तो शिव जी की कृपा बरसेगी. समय में थोड़ा सुधार होगा, परेशानी दूर होगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जितने भी जातक हैं. उनमें भी नुकसान होने की संभावना है. सिंह राशि में जाने के बाद बुध वहां से कुंंभ राशि में भी दिखेगा और सूर्य की सीधी दृष्टि कुंभ राशि पर पहले से ही पड़ रही है. कुंभ राशि का स्वामी शनि है तो पिता पुत्र होने के कारण इस राशि में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. इस राशि के जातक संभल कर कार्य करें. वाहन बड़े संभलकर चलाएं, इसमें कहीं भी घात होने की संभावना रहेगी, लेकिन शिवजी की पूजा करें तो फायदा होगा, धन-धान्य से परिपूर्ण होंगे. नुकसान होने की संभावना कम होगी.