शहडोल। जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धारा 144 लागू होने के बाद भी कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इस प्रदर्शन का नाम आक्रोश रैली रखा था, लेकिन उसके मुताबिक लोग नहीं जुट सके. वहीं धारा 144 लागू होने के कारण चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
दरअसल, कमलनाथ सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन धारा 144 लागू होने की वजह से शहडोल में भारी पुलिस बल तैनात था. जिससे यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट घेराव की बीजेपी की योजना फेल हो गई.