ETV Bharat / state

धूप लेने से आपको नहीं होगी ये बीमारी, डॉक्टर से जाने फायदे - Benefits of sunlight

धूप लेकर बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है. खासतौर पर त्वचा संबंधी रोगों के लिए धूप लेना लाभकारी होता है. ये जानकारी ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉक्टर तरुण सिंह ने दी.

benefits-of-sunlight-with-doctor-tarun-singh-in-shahdol
धूप के फायदे
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 5:43 PM IST

शहडोल। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं बचा है, फिर चाहे वो बच्चे हों या फिर बड़े- बुजुर्ग. सबकी लाइफ इतनी व्यस्त है कि, लोग पुराने प्राकृतिक उपचारों को भूलते जा रहे हैं. जिसकी वजह से लोग तरह-तरह की बीमारियों की जद में आ जाते हैं. डॉक्टर अरूण सिंह बताते हैं कि त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए धूप लेना बहुत कारगर साबित होता है.

धूप के फायदे

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर तरुण सिंह ने बताया कि, आखिर सूर्य की किरणें सेहत के लिए कितनी कारगर हैं. किस समय का धूप शरीर को क्या फायदा पहुंचाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी, और अग्नि. जिसमें अग्नि मुख्य है. अगर लोग धूप बराबर मात्रा में नहीं लेते, तो शरीर में जितनी भी मेटाबॉलिक क्रियाएं होती हैं, वे प्रभावित हो जाती हैं. जिसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है.

उन्होंने कहा कि हार्मोन और एंजाइमेटिक सिस्टम होते हैं, उसके लिए 37.5 डिग्री सेंटीग्रेट तापामान बहुत ही जरुरी होता है. आधे घंटे धूप लेने से शरीर की बहुत सी बीमारियां दूर होती हैं. धूप सेहत के लिए बहुत जरूरी है, शरीर में विटामिन- डी का बनना सुबह और शाम की धूप में होता है.

तीन टाइम धूप सेहत के लिए बेहतर
डॉक्टर सिंह कहते हैं सुबह की धूप हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है. इससे पॉजीटिव एनर्जी मिलती है. पॉजीटिव थॉट्स जनरेट होते हैं, और तनाव मुक्त महसूस होता है. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कि धूप आपके पाचन क्रिया रक्तविकार, के लिए बहुत अच्छी होती है. दोपहर की धूप के लिए 15 से 20 मिनट ही काफी हैं. शाम की धूप हार्मोन, एनजाइमेटिक सिस्टम और किडनी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. अगर शाम को अक्सर खेलते हैं, तो ये बहुत ही फायदेमंद होता है.

शहडोल। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं बचा है, फिर चाहे वो बच्चे हों या फिर बड़े- बुजुर्ग. सबकी लाइफ इतनी व्यस्त है कि, लोग पुराने प्राकृतिक उपचारों को भूलते जा रहे हैं. जिसकी वजह से लोग तरह-तरह की बीमारियों की जद में आ जाते हैं. डॉक्टर अरूण सिंह बताते हैं कि त्वचा संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए धूप लेना बहुत कारगर साबित होता है.

धूप के फायदे

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर तरुण सिंह ने बताया कि, आखिर सूर्य की किरणें सेहत के लिए कितनी कारगर हैं. किस समय का धूप शरीर को क्या फायदा पहुंचाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी, और अग्नि. जिसमें अग्नि मुख्य है. अगर लोग धूप बराबर मात्रा में नहीं लेते, तो शरीर में जितनी भी मेटाबॉलिक क्रियाएं होती हैं, वे प्रभावित हो जाती हैं. जिसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है.

उन्होंने कहा कि हार्मोन और एंजाइमेटिक सिस्टम होते हैं, उसके लिए 37.5 डिग्री सेंटीग्रेट तापामान बहुत ही जरुरी होता है. आधे घंटे धूप लेने से शरीर की बहुत सी बीमारियां दूर होती हैं. धूप सेहत के लिए बहुत जरूरी है, शरीर में विटामिन- डी का बनना सुबह और शाम की धूप में होता है.

तीन टाइम धूप सेहत के लिए बेहतर
डॉक्टर सिंह कहते हैं सुबह की धूप हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है. इससे पॉजीटिव एनर्जी मिलती है. पॉजीटिव थॉट्स जनरेट होते हैं, और तनाव मुक्त महसूस होता है. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कि धूप आपके पाचन क्रिया रक्तविकार, के लिए बहुत अच्छी होती है. दोपहर की धूप के लिए 15 से 20 मिनट ही काफी हैं. शाम की धूप हार्मोन, एनजाइमेटिक सिस्टम और किडनी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. अगर शाम को अक्सर खेलते हैं, तो ये बहुत ही फायदेमंद होता है.

Intro:Note_ वर्जन आयुर्वेद और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह का है।

क्या आप धूप का सेवन करते हैं, अगर नहीं करते तो देखिए ये खबर, धूप आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है

शहडोल- आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं बचा है, फिर चाहे वो बच्चे हों या फिर बड़े बुजुर्ग। सबकी लाइफ इतनी व्यस्त है की लोग पुरानी प्राकृतिक चीजों को भूलते जा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को तरह तरह की दिक्कतें भी आ रही हैं। परेशानियां बढ़ रही है नये मर्ज बढ़ रहे हैं।

वैसे तो लोगों के जुबान से ये सुनने को अक़्सर मिल जाता है की धूप का सेवन करना चाहिए लेकिन क्या अधिकतर लोग सच में धूप का सेवन करते हैं, आजकल तरह तरह की स्किन से संबंधित बीमरियों की शिकायत लेकर लोग डॉक्टर्स के पास पहुंच रहे हैं

आखिर सूर्य की किरणें सेहत के लिए कितनी कारगर है किस समय का धूप शरीर को क्या फायदा पहुंचाता है इसी को लेकर हमने बात की आयुर्वेद और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह से।


Body:सूर्य की किरणें सेहत के लिए बहुत फायदेमंद

आयुर्वेद और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह कहते हैं हमारा जो शरीर है वो पांच तत्वों से मिलकर बना है वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी, और धूप होता है।

जिसमें अग्नि तत्व प्रधान होता है, अगर हम धूप का बराबर मात्रा में सेवन नहीं करते हैं तो हमारे शरीर में जितनी भी मेटाबॉलिक क्रियाएं, होती हैं जिसमें अग्नि तत्व जरूरी होता है, वो सारी प्रभावित होती हैं।

हमारे शरीर में जो हार्मोन और एंजाइमेटिक सिस्टम होते हैं उसके लिए 37.5 डिग्री सेंटीग्रेट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, अलग अलग समय के धूप का अलग अलग महत्व होता है अगर हम आधे घंटे धूप का सेवन करते हैं तो हमारे शरीर की बहुत सारी बीमारियां दूर होती हैं, हमारे शरीर में जो बहुत सारे हार्मफुल मेटाबोलाइट्स जो शरीर में इकट्ठे रह जाते हैं वो निकल जाते हैं।

अगर हम धूप का सेवन नहीं करते है तो बहुत सारी स्किन संबंधित बीमरियां होने लगती हैं, उसमें हम लोग धूप लेने की भी सलाह देते हैं। धूप का सेवन सेहत के लिए बहुत जरूरी है, विटामिन डी का एजोप्शन और बनना सुबह और शाम की धूप में होता है।

इस समय पर जब फॉररेट्स किरणें ज्यादा होती हैं उस समय पर विटामिन डी का सिंथेसिस होता है जो बहुत अच्छा होता है जो बहुत सारे फैटी एसिड्स होते हैं जो हमारे बॉडी के लिए बहुत एसेंशियल हैं वो धूप का उसमें बहुत बड़ा रोल होता है। उस समय पर उस धूप को लेकर हमारा शरीर बनाता है। कहा जाए तो धूप के बहुत सारे महत्व होते हैं।

तीन टाइम का धूप सेहत के लिए बेहतर

आयुर्ववेद और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह कहते हैं सुबह का धूप हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है सुबह का धूप अगर आप सेवन करते हैं तो आपके शरीर में जींवन में पॉसिटिव एनर्जी आती है, पॉसिटिव थॉट्स जनरेट होते हैं, और तनाव मुक्त महसूस होता है।

अगर आप सनराइज देखना शुरू करते हैं सूर्य स्नान लेते हैं जैसे आजकल विदेशों में लेते हैं प्राकृतिक चिकित्सा में भी काफी अच्छा बताया गया है।

बेहतर होता है कि आप सुबह की रोशनी लें, क्योंकि सुबह का सूर्योदय अगर आप देखने लगे जाएं तो डिप्रेशन खत्म हो जाता है।

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कि धूप आपके पाचन क्रिया रक्तविकार, के लिए बहुत अच्छा होता है उसके लिए 15 से 20 मिनट ही काफी है जब आप दोपहर की धूप लेते हैं।

शाम की धूप जो होती है वो आपके हार्मोन आपके एनजाइमेटिक सिस्टम के लिए आपके किडनी के लिए जो आपकी जेनेटिक सिस्टम के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। अगर आप शाम को अक्सर खेलते हैं तो बहुत ही अच्छा है।




Conclusion:धूप न लेने से स्किन संबंधित बीमारियां बढ़ी

आयुर्वेद और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं की आज की व्यस्त लाइफ में इंसान प्रकृति की बहुत सारी लाभकारी चीजें जो हमारे लिए वरदान हैं जो मुफ्त में मिलती हैं उन्हें नजरअंदाज करता है जिसका साइड इफ़ेक्ट है कि अब स्किन से संबंधित बीमारियों की संख्या बढ़ी है और ऐसे मरीज काफी तादाद में आ रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.