ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा भालू, जानिए फिर क्या हुआ - Bear enters new campus

शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज के नए कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रात में एक भालू घुस गया. जिसके बाद कुछ समय बाद भालू खुद ही कैंपस से बाहर चला गया.

Navnarman enters engineering college bears
इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा भालू
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 9:09 PM IST

शहड़ोल। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर छतवई ग्राम पंचायत में बने इंजीनियरिंग कॉलेज का नया कैंपस बनकर तैयार हो गया है. लेकिन अभी तक इस नए कैम्पस का शुभारम्भ नहीं हो सका है. वहीं इस नए कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात में भालू घुस गया. हालांकि थोड़ी देर बाद भालू खुद ही कैंपस से बाहर चला गया.

इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा भालू

कॉलेज में ही रह रहे लाला सिंह ने भालू के पैरों के निशानों को दिखाते हुए कहा कि ये भालू रात में कॉलेज कैंपस में घुसा था. इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने भालू को खोजने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्सियों ने बताया कि कुछ देर तक घूमने फिरने के बाद भालू खुद ही चला गया.

लाला सिंह के मुताबिक वो कुछ देर तक बाउंड्री में ही इधर उधर हाथ पैर मारता रहा, बाउंड्री की दीवार में चढ़ने की कोशिश भी, लेकिन आखिरकार वो वापस कैम्पस की झाड़ियों में चला गया.

शहड़ोल। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर छतवई ग्राम पंचायत में बने इंजीनियरिंग कॉलेज का नया कैंपस बनकर तैयार हो गया है. लेकिन अभी तक इस नए कैम्पस का शुभारम्भ नहीं हो सका है. वहीं इस नए कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात में भालू घुस गया. हालांकि थोड़ी देर बाद भालू खुद ही कैंपस से बाहर चला गया.

इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा भालू

कॉलेज में ही रह रहे लाला सिंह ने भालू के पैरों के निशानों को दिखाते हुए कहा कि ये भालू रात में कॉलेज कैंपस में घुसा था. इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने भालू को खोजने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्सियों ने बताया कि कुछ देर तक घूमने फिरने के बाद भालू खुद ही चला गया.

लाला सिंह के मुताबिक वो कुछ देर तक बाउंड्री में ही इधर उधर हाथ पैर मारता रहा, बाउंड्री की दीवार में चढ़ने की कोशिश भी, लेकिन आखिरकार वो वापस कैम्पस की झाड़ियों में चला गया.

Intro:note_ वर्जन प्रत्यक्षदर्शी वहीं रह रहे मजदूर लाला यादव का है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के नए कैंपस में रात में घुसा भालू, जानिए फिर क्या हुआ ?

शहडोल- शहडोल जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर है छतवई ग्राम पंचायत और वहीं पर बना हुआ है इंजीनियरिंग कॉलेज का नया कैम्पस, जिसका शुभारंभ अभी नहीं हुआ है, जहां बीती रात में एक भालू कैंपस के अंदर घुस आया था।


Body:शहड़ोल जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर है छतवई ग्राम पंचायत जहां इंजीनियरिंग कॉलेज का नया कैंपस तैयार किया गया है हालांकि अभी तक इस नए कैम्पस का शुभारम्भ नहीं हो सका है, इसी नये कैम्पस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीती रात में एक भालू घुस आया।

कॉलेज में ही रह रहे मजदूर लाला यादव उसके पैरों के निशान दिखाते हुए बताते हैं कि ये भालू रात में करीब 8.45 बजे इस कॉलेज कैम्पस में घुसा था जिसके बाद कुछ देर तक बाउंडरी में ही इधर उधर हाथ पैर मारता रहा, बाउंडरी की दीवाल में चढ़ने की कोशिश भी किया और फिर वापस कैम्पस की ही झाड़ियों में चला गया।

इस दौरान वहां काफी भीड़ पहुंच गई थी और खुद डायल हंड्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची हुई थी। प्रत्यक्षदरसियों ने बताया कि कुछ देर तक घूमने फिरने के बाद भालू खुद ही चला गया।


Conclusion:किसी तरह की कोई जनहानि नहीं

भालू के घुसने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन इस तरह से जंगलों को छोड़कर जंगली जानवरों का आवासीय जगहों की ओर आना जरूर चिंता का विषय है क्योंकि छतवाई से लगभग 5 किलोमीटर दूर ही संभागीय मुख्यालाय भी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.