शहड़ोल। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर छतवई ग्राम पंचायत में बने इंजीनियरिंग कॉलेज का नया कैंपस बनकर तैयार हो गया है. लेकिन अभी तक इस नए कैम्पस का शुभारम्भ नहीं हो सका है. वहीं इस नए कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रात में भालू घुस गया. हालांकि थोड़ी देर बाद भालू खुद ही कैंपस से बाहर चला गया.
कॉलेज में ही रह रहे लाला सिंह ने भालू के पैरों के निशानों को दिखाते हुए कहा कि ये भालू रात में कॉलेज कैंपस में घुसा था. इस दौरान वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने भालू को खोजने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्सियों ने बताया कि कुछ देर तक घूमने फिरने के बाद भालू खुद ही चला गया.
लाला सिंह के मुताबिक वो कुछ देर तक बाउंड्री में ही इधर उधर हाथ पैर मारता रहा, बाउंड्री की दीवार में चढ़ने की कोशिश भी, लेकिन आखिरकार वो वापस कैम्पस की झाड़ियों में चला गया.