शहडोल। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को भमरहा ग्राम पंचायत के रोरापानी टोला के बैगा आदिवासी बिजली बिल और नोटिस लेकर पहुंचे. आदिवासियों का कहना था कि किसी मोहल्ले में 6 महीने से, तो किसी मोहल्ले में दो साल से लाइट नहीं है, लेकिन बिजली बिल जमा करने के लिए नोटिस भेज रहे हैं, तो अब हम क्या करें.
आदिवासियों का कहना है कि उनके यहां बीते कई महीनों से बिजली ही नहीं है, फिर बिल कैसे आ गया और उसे अब जमा करने के लिये नोटिस क्यों भेजा जा रहा है. शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण ज्ञानू बैगा का कहना है कि उनके गांव में करीब 100 घर हैं, उनके मोहल्ले में 6 महीने से लाइट नहीं है. वार्ड नंबर-13 का दो सालों से ट्रांसफार्मर खराब है, जो आज तक नहीं सुधर पाया.
ग्रामीणों ने कहा कि पहले ही बेमौसम बारिश से हमारी फसल बर्बाद हो गई है, जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब बिना बिजली के ही बिजली बिल के लिए नोटिस जारी कर दिया गया, जो एक और परेशानी का कारण बन गया है.