ETV Bharat / state

एक साथ 11 शवों को देखकर छलक पड़े आंसू, नम आंखों से दी गई मजदूरों को श्रद्धांजलि - 16 मजदूरों की मौत

औरंगाबाद हादसे में शहडोल के 11 मजदूरों के शव आज जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे माहौल गमगीन हो गया. एक साथ 11 मजदूरों के शव देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं.

shahdol  news
शहडोल पहुंचे मजदूरों के शव
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:29 PM IST

शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में शहडोल जिले के सभी 11 मजदूरों के शव आज जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां से उन्हें उनके पैतृक गांव ले जाया गया. इस दौरान एक साथ 11 शव देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. मौके पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. जहां सभी ने नम आंखों से मृतक मजदूरों को श्रद्धांजलि दी.

शहडोल पहुंचे मजदूरों के शव

मृतक मजदूरों के शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही कलेक्टर, एसपी समेत प्रशासन का पूरा अमला पहुंच गया. लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो पाए इसके लिए स्टेशन पर सख्त व्यवस्था की गई थी. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और प्रशासन की मदद की.

सांसद ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण घटना

शहोडल से बीजेपी सांसद हिमाद्री सिंह भी मौके पर पहुंची, इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक भाइयों की मौत का उन्हें बेहद दुख है. ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मुश्किल की इस घड़ी में भगवान उनको दुख सहने का साहस प्रदान करे. सांसद ने कहा कि पीड़ितों के परिवार को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

मजदूरों के शव उनके गृह गांव भेजे गए
मजदूरों के शव उनके गृह गांव भेजे गए

5 शवों को उमरिया में उतारा गया

शहडोल एडीजी ने कहा कि औरंगाबाद ट्रैन हादसे में मारे गए 16 मजदूरों में से 5 मजदूर उमरिया जिले के थे. जिन्हें पहले उमरिया रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया था. जबकि 11 मजदूरों के शवों को शहडोल लाया गया. प्रशासन और पुलिस ने मजदूरों की अंत्येष्टि की पूरी व्यवस्था की है. अंत्येष्टि के लिए कलेक्टर ने पहले ही 10 हजार रुपए की अर्थिक मदद मृतक के परिजनों को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.