शहडोल। हाल ही में जिले में वन विभाग के एक अधिकारी का ऑडियो वायरल हुआ था जो काफी सुर्खियों में था, उसकी जांच अब तक पूरी भी नहीं हुई की आज ट्रक मालिक और परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी के बीच लेन-देन संबंधी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें कई आपत्तिजनक बातें हो रही हैं. ट्रक निकालने के एवज में अधिकारी पैसों की डिमांड कर रहे हैं, उस वायरल ऑडियो में तो भोपाल, ग्वालियर तक पैसे देने की बात की जा रही है. जिसके बाद अब एक बार फिर से इस वायरल ऑडियो ने शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. हलांकि, ETV भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया में एक नहीं बल्कि दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. जो ऑडियो वायरल है वो ट्रक मालिक और परविहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी वीपी सिंह के बीच लेन देन का ऑडियो बताया जा रहा है. इस ऑडियो को सुनने के बाद पता लग रहा है कि ये ज्यादा दिन का नहीं है क्योंकि इस ऑडियो में कोरोना का भी जिक्र हुआ है, दोनों ही वायरल ऑडियो को ट्रक मालिक और परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी के बीच लेन-देन संबंधी बातचीत का ऑडियो बताकर वायरल किया जा रहा है.
उड़नदस्ता प्रभारी दे रहे अपना नंबर
पहले ऑडियो में एक ट्रक मालिक कटनी का बताया जा रहा है जो कुछ दिनों की मोहलत मांग रहा है. वो ये कह रहा है कि उसके पिताजी को कोरोना हो गया है और वो भोपाल में भर्ती हैं. कथित ऑडियो में उड़नदस्ता प्रभारी दो-तीन दिन का समय देने की बात भी कहते हैं, साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी नोट कराते हैं.
पैसे दो नहीं तो अंदर करवा दूंगा
दूसरे वायरल ऑडियो में एक ट्रक मालिक कहता है कि उसके 15 से 20 ट्रक चलते हैं और महीने में कुछ ही ट्रिप लगते हैं, इसके लिए प्रति वाहन वो 500 रुपए दे सकता है. तो उड़नदस्ता प्रभारी कहते हैं कि 500 रुपए तो पिकअप का भी लगता है, दो हजार रुपए प्रति वाहन के हिसाब से पेमेंट करा दो फिर चाहे 20 की जगह 30 गाड़ियां निकाल लो, कोई कुछ नहीं बोलेगा. तब ट्रक का मालिक उस वायरल ऑडियो में बोलता है इतना तो नहीं हो पाएगा, तो उन्होंन कहा कि ट्रक जब्त कर लिया है अंदर भी करवा देंगे. इसके बाद एक वाहन के 1500 रुपए देने की बात होती है.
ये भी पढ़ें- रेत माफिया और महिला अधिकारी से बातचीत का ऑडियो वायरल, CCF ने दिए जांच के आदेश
वायरल ऑडियो पर मौन दिखे उड़नदस्ता प्रभारी
इस वायरल ऑडियो ने एक बार फिर से जिले में हड़कंप मचा दिया है. वहीं इस पूरे मामले में परिवहन विभाग के विशेष जांच दल उड़नदस्ता प्रभारी से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
नोट-ETV भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.