ETV Bharat / state

मरीज लेने पहुंची एंबुलेंस पर दबंगों ने किया हमला, एंबुलेंस रोककर शराब के लिए रुपये मांगने का आरोप

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 12:56 PM IST

शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस पर कुछ लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान एंबुलेंस में लगे कांच पर भी जमकर पत्थर फेंका गया.

ambulance
एंबुलेंस पर हमला

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस पर कुछ लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान एंबुलेंस में लगे कांच पर भी जमकर पत्थर फेंका गया. जिसकी शिकायत सोहागपुर थाने में एंबुलेंस कर्मियों ने की है. ये पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है.

दरअसल सोहागपुर थाना क्षेत्र हरदी 77 गांव के तेंदूखेड़ा टोला पंडाल के पास से एक फोन आया कि मरीज को खून की उल्टियां हो रही है. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस गाड़ी क्रमांक एमपी 02 एम 6809 की टीम केस मिलते ही ग्राम हरदी के लिए रवाना हो गई, ग्राम हरदी पहुंचते ही मरीज जीवन बैगा को एंबुलेंस कर्मी ला रहे थे, इस दौरान गांव के 15 से 20 लोगों की भीड़ में से दो लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया.

जब एंबुलेंस कर्मचारियों ने हमला करने वाले लोगों से कहा कि इसकी शिकायत वह पुलिस से करेंगे. इसके बाद वाहन चालक से गाली गलौज करके दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान किसी तरह अपनी और मरीज की हालत को देखते हुए बगैर देर किए एंबुलेंस चालक ने मरीज को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद थाना पहुंचकर एंबुलेंस कर्मचारियों से शिकायत दर्ज कराई.

एंबुलेंस कर्मी मोहम्मद याकूब खान ने इमरजेंसी टेक्नीशियन नितिन श्रीवास्तव के साथ थाना में जाकर बताया कि ग्राम हरदी के भूल्लू यादव और सत्येंद्र यादव ने गांव से मरीज लेकर निकल रही गाड़ी को रोककर हमें बुलाया और शराब पीने के पैसे मांगा, और जब रूपये नहीं दिया गया, तो वह गाली गलौज कर हाथपाई शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस पर कुछ लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान एंबुलेंस में लगे कांच पर भी जमकर पत्थर फेंका गया. जिसकी शिकायत सोहागपुर थाने में एंबुलेंस कर्मियों ने की है. ये पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है.

दरअसल सोहागपुर थाना क्षेत्र हरदी 77 गांव के तेंदूखेड़ा टोला पंडाल के पास से एक फोन आया कि मरीज को खून की उल्टियां हो रही है. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस गाड़ी क्रमांक एमपी 02 एम 6809 की टीम केस मिलते ही ग्राम हरदी के लिए रवाना हो गई, ग्राम हरदी पहुंचते ही मरीज जीवन बैगा को एंबुलेंस कर्मी ला रहे थे, इस दौरान गांव के 15 से 20 लोगों की भीड़ में से दो लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया.

जब एंबुलेंस कर्मचारियों ने हमला करने वाले लोगों से कहा कि इसकी शिकायत वह पुलिस से करेंगे. इसके बाद वाहन चालक से गाली गलौज करके दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान किसी तरह अपनी और मरीज की हालत को देखते हुए बगैर देर किए एंबुलेंस चालक ने मरीज को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद थाना पहुंचकर एंबुलेंस कर्मचारियों से शिकायत दर्ज कराई.

एंबुलेंस कर्मी मोहम्मद याकूब खान ने इमरजेंसी टेक्नीशियन नितिन श्रीवास्तव के साथ थाना में जाकर बताया कि ग्राम हरदी के भूल्लू यादव और सत्येंद्र यादव ने गांव से मरीज लेकर निकल रही गाड़ी को रोककर हमें बुलाया और शराब पीने के पैसे मांगा, और जब रूपये नहीं दिया गया, तो वह गाली गलौज कर हाथपाई शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.