शहडोल। गोहपारू थाना अंतर्गत मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की तो तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. बता दें पुलिस को पशु तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद एक वाहन का पीछा किया. पुलिसकर्मी ने पशु तस्करों को रुकने को कहा, तभी पशु तस्करों ने पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. पुलिसकर्मी ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस ने तस्करों का पीछा किया. स्पीड ज्यादा होने से सेमरा पुल के पास तस्करों की कार पलट गई. पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
'तीन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज'
एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि गो तस्करों पर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपराध समीक्षा बैठक में निर्देशित किया था. मुखबिर से सूचना मिली कि 31 जनवरी को जिले का प्रमुख गो तस्कर आशू खान अपने साथियों कल्लू खान व समीर खान के साथ पशु तस्करी कराने के लिए मवेशियों से भरे ट्रक को पार के लिए उसकी पायलेटिंग करने वाला है. सूचना पर गोहपारू पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. फॉरेस्ट बैरियर के तस्करों की कार को पुलिस ने रोककर कार्रवाई का प्रयास किया. तभी वाहन चढ़ाने का प्रयास कर भाग निकले. पुलिस ने तीन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है.
आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम
एसपी ने फरार आरोपियों पर पांच हजार रुपए इनाम का रखा है. एसपी ने दावा किया है कि 15 दिन के अंदर पशु तस्करों के पूरे रूट को खत्म कर दिया जाएगा. एक भी वाहन नहीं निकल पाएगा. पशु तस्करी को पूरी तरह बंद होगी.
दो ट्रकों से 55 मवेशी बरामद
इसी बीच देवलोंद थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट्स से परिवहन करने पर दो ट्रकों से 55 पशुओं को मुक्त कराया है. एक ट्रक के चालक रोहित पाल को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यूपी के कानपुर के किशोर पुलर थाना बरौर का निवासी है. वहीं दूसरे ट्रक का सहचालक पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.