ETV Bharat / state

दो बच्चों की मां को हुआ इश्क, अवैध संबंध बने, साथ रहने का दबाव बनाया तो युवक ने हत्या कर दी - महिला की हत्या में युवक गिरफ्तार

अवैध संबंध का परिणाम अक्सर बहुत दुखदायी होता है. दो बच्चों की मां को एक युवक से इश्क हो गया. दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. बिना किसी रोकटोक के दोनों रोजाना मिलने लगे. जब महिला ने युवक को साथ रहने का दबाव बनाया तो उसकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. (Murder in illegal relationship) (lover killed the woman)

lover killed the woman
अवैध संबंधों में महिला की हत्या
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 3:18 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत एक युवक ने पहले एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध बनाए. इसके कुछ समय बाद महिला ने उस युवक पर साथ रहने का दबाव डाला. इससे परेशान युवक ने महिला को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. ब्यौहारी पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है.

पति मुंबई कमाने गया था : जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड्डा की रहने वाली माया पटेल का पति 6 माह पहले मुंबई कमाने के लिए चला गया था. इस दौरान मायके के पास ही रहने वाले सोनू उर्फ नरेंद्र पटेल से माया का प्रेम प्रसंग हो गया. कुछ दिनों बाद ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए. इसके बाद दोनों में बिना रोकटोक नजदीकियां दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगीं. युवक के प्यार में दो बच्चों की मां माया इस कदर बहकी कि उसने सबको छोड़कर सोनू के साथ रहने का मन बना लिया. वह सोनू पर साथ रहने का दबाव बनाने लगी, जो सोनू को नागवारा गुजरने लगा.

जब...जनसुनवाई में बहा खून, जानिए युवती ने कलेक्टर के सामने क्यों काटी हाथ की नस, क्या है पूरा मामला

गले पर बका से हमला कर मार डाला : इसके बाद 20 अप्रैल को माया सोनू के घर आकर रहने का जिद करने लगी. इस पर सोनू ने उसे तैयार होकर आने को कहा और बाइक पर बिठाकर घर ले जाने की बात कहकर रेलवे पुल झरौसी के पास ले गया. यहां सोनू ने माया के गले में बका से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद वह शव को नाले के पास छोड़कर भाग गया. मर्ग कायम कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. पुलिस को पता लगा कि सोनू ने माया से पीछा छुड़ाने के लिए दर्दनाक मौत दी है. पुलिस ने सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे थाना मानपुर जिला उमरिया से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

(Murder in illegal relationship) (lover killed the woman)

शहडोल। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत एक युवक ने पहले एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध बनाए. इसके कुछ समय बाद महिला ने उस युवक पर साथ रहने का दबाव डाला. इससे परेशान युवक ने महिला को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. ब्यौहारी पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया है.

पति मुंबई कमाने गया था : जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड्डा की रहने वाली माया पटेल का पति 6 माह पहले मुंबई कमाने के लिए चला गया था. इस दौरान मायके के पास ही रहने वाले सोनू उर्फ नरेंद्र पटेल से माया का प्रेम प्रसंग हो गया. कुछ दिनों बाद ये प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए. इसके बाद दोनों में बिना रोकटोक नजदीकियां दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगीं. युवक के प्यार में दो बच्चों की मां माया इस कदर बहकी कि उसने सबको छोड़कर सोनू के साथ रहने का मन बना लिया. वह सोनू पर साथ रहने का दबाव बनाने लगी, जो सोनू को नागवारा गुजरने लगा.

जब...जनसुनवाई में बहा खून, जानिए युवती ने कलेक्टर के सामने क्यों काटी हाथ की नस, क्या है पूरा मामला

गले पर बका से हमला कर मार डाला : इसके बाद 20 अप्रैल को माया सोनू के घर आकर रहने का जिद करने लगी. इस पर सोनू ने उसे तैयार होकर आने को कहा और बाइक पर बिठाकर घर ले जाने की बात कहकर रेलवे पुल झरौसी के पास ले गया. यहां सोनू ने माया के गले में बका से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद वह शव को नाले के पास छोड़कर भाग गया. मर्ग कायम कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. पुलिस को पता लगा कि सोनू ने माया से पीछा छुड़ाने के लिए दर्दनाक मौत दी है. पुलिस ने सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे थाना मानपुर जिला उमरिया से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

(Murder in illegal relationship) (lover killed the woman)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.