शहडोल। जिले में माफिया, गुंडे, बदमाश, सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन और पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को मोदीनगर के वार्ड नंबर 15 स्थित ड्रग माफिया असद खान के मकान को प्रशासन और पुलिस की टीम ने जमींदोज कर दिया. इस दौरान प्रशासन ने करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि से कब्जा हटाया.
ड्रग माफिया के खिलाफ एक्शन
शनिवार को प्रशासन ने ड्रग माफिया असद खान के मकान जो कि करीब 9 डिसमिल में बना है, उसे जमींदोज किया. इस दौरान मौके पर कलेक्टर और SP ने खुद खड़े होकर कार्रवाई कराई. इस मकान की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए है. इसके अलावा रोड के आजूबाजू मकान मालिकों ने करीब 6 फीट पर अतिक्रमण किया था. उसे भी हटाया गया है.
पढ़ें- नेपानगर के बुधवारा बाजार में भूमाफिया का आतंक, व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
इन दिनों प्रदेशभर में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले माफिया, गुंडे और बदमाशों पर पुलिस और प्रशासन संयुक्त तौर पर लगातार कार्यवाई कर रहा है. जिसके तहत शहडोल में भी कार्रवाई जारी है.