शहडोल। पॉलिटेक्निक कॉलेज के माइनिंग सर्वेइंग विभाग के छात्रों को इस साल SECL में अप्रेंटिस नहीं कराया जा रहा है जबकि छात्रों को कोर्स के अलावा 6 महीने की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है. अप्रेंटिस नहीं कराए जाने की वजह से छात्र काफी पेरशान हैं. जिसके चलते ABVP ने तकनीकी शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
ABVP के प्रदेश सहमंत्री सौरव गोले ने बताया कि पिछले साल तक SECL ने यहां के माइनिंग सर्वेईंग के छात्रों को ट्रेनिंग दी है, लेकिन इस साल SECL अप्रेंटिस ट्रेनिंग नहीं दे रहा है, उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कलेक्टर को पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है. लेकिन इसका कोई निराकरण नहीं हुआ. जिसके चलते बिलासपुर से लेकर शहडोल तक के छात्र परेशान हैं.
ABVP ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया और कुछ भी गलत हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन की होगी.