शहडोल। संभाग के इकलौते इंजीनियरिंग कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा है, ये ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरजीपीव्ही कुलपति के नाम सौंपा है, जिसमें संभाग के इस एकमात्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्रांच बढ़ाए जाने की मांग की गई है.
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज यू आई टी शहडोल, पूरे संभाग का एकमात्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज है, और शहडोल जैसे जनजातीय क्षेत्र में छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइन्स और सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच भी शुरू किए जाने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की है.
जिससे जो छात्र इन ब्रांच में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहें, उन्हें इन ब्रांचों में पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े, वो सुविधा उन्हें संभाग के इस इंजीनियरिंग कॉलेज में ही मिल जाए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सौरभ द्विेवेदी ने कहा है कि संभाग के इस इकलौते इंजीनयरिंग कॉलेज में हर ब्रांच होना चाहिए, जिससे संभाग के छात्रों को बाहर न जाना पड़े, और वो संभागीय मुख्यालय में रहकर ही इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर सकें.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि शहडोल इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग और कंम्प्यूटर साइंस हर हाल में चालू किया जाए, ऐसा नहीं होने पर एबीवीपी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.