शहडोल। पाली थाना क्षेत्र के मेढ़की गांव में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक घर में जा घुसा, जिससे घर के परखच्चे उड़ गए. हालांकि, इसके बावजूद घर में मौजूद दो लोगों को खरोच तक नहीं आई. वहीं, ट्रक चालक और उसके साथी को इस हादसे में गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
घटनास्थल की तस्वीरों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयवाह होगा. हादसे में घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना के वक्त ट्रक की रफ्तार 90-100 के करीब रही होगी, जो सीधे घर में जाकर घुस गया.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, हादसे के बाद उसने घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला लिया. घर में मौजूद लड़की से जब बात की गई तो वहां काफी डरी हुई नजर आई. उसने कहा कि जब हादसा हुआ, तब वह घर में झाड़ू लगा रही थी, इसी दौरान घर में ट्रक घुस गया और दीवारें टूट गईं. इस हादसे में उसका पैर भी दीवार के नीचे दब गया था. उसने भगवान को याद करते हुए कहा शुक्र है कि हादसे में हमें कुछ नहीं हुआ.