शहडोल। जिले में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है. बीते सोमवार को जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. उसमें 344 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें 85 नए कोरोना के संक्रमित निकल कर सामने आए हैं. तो वहीं शहडोल मेडिकल कॉलेज में दो लोगों की मौत भी हुई है. एक तरह से कहा जाए तो जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है.
- जिले में फिर कोरोना विस्फोट
शहडोल जिले में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है. बीते सोमवार को जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. उसमें 344 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें 247 लोगों की तो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन 85 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तो वहीं 27 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए.
- जिले में कोरोना की स्थिति
इसके साथ ही जिले में अब कोरोनावायरस के एक्टिव केस 586 हो चुके हैं. जिसमें 478 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. तो वहीं 108 लोग शहडोल मेडिकल कॉलेज में एडमिट होकर अपना इलाज करा रहे हैं. शहडोल जिले में अब तक 88,248 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें अबतक 3,898 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे. जिसमें से 3,282 कोरोना के पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके हैं.
- शहडोल मेडिकल कॉलेज में फिर दो मौत
शहडोल मेडिकल कॉलेज में सोमवार दोपहर कोरोना से 15 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बच्ची डिंडोरी जिले की रहने वाली थी. गंभीर हालत में परिजन रविवार को रात में करीब 9:00 बजे उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. डॉक्टर्स के अनुसार लड़की बेहोशी की हालत में आई थी. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. इलाज के दौरान सोमवार को दोपहर करीब 12:00 बजे बच्ची की मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची चार-पांच दिन पहले से बीमार थी 2 दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वो टाइप वन डायबिटिक जन्म से ही डायबिटिक थी. उसके फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका था. इससे पहले रविवार रात करीब 8:00 बजे उमरिया जिले के करकेली निवासी 42 वर्षीय एक युवक की भी कोरोना की वजह से मौत हो गई.
युवक की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई थी. उनको 9 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया था. इसके 10 दिन पहले से वह बीमार थी. उनके फेफड़े संक्रमित हो गए थे. दोनों का अंतिम संस्कार सोमवार को शहडोल में ही किया गया.