शहडोल। जिले में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं, हर दिन जिले में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं जिससे आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं रविवार को देर रात आई रिपोर्ट में 4 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सभी मरीजों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है, वहीं जिस एरिया से मरीज मिले हैं उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
वहीं बता दें इन 4 मरीजों में एक तहसीलदार भी शामिल है जो हाल ही में छुट्टी से वापस आई है. दरअसल महिला तहसीलदार बुरहानपुर अपने घर गई हुई थी, जहां से आने के बाद वह क्वॉरेंटाइन थी. स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल लिया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, इसके अलावा पुरानी बस्ती निवासी 19 साल की एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव निकली है जिसकी हिस्ट्री सामने नहीं आई है.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कौआ सरई में रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति कुछ दिन पहले ही दादर नागर हवेली से लौटा था, वापस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल लिया था. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं जिला मुख्यालय में एक 7 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव निकली है, बच्ची को सर्दी और बुखार आया था जिसके बाद सैंपल लिए गए जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बता दें जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 69 हो गई है. जिसमें से 46 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, वहीं 23 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है.