शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है, हर दिन पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिले में ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जहां एक साथ इतने मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि, इसमें 11 लोग पुलिस कर्मचारी हैं या उनके परिवार के सदस्य हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से लोग खौफ में हैं और डर देखने को मिल रहा है, जो जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.
सोमवार को जिले में केवल एक मरीज स्वस्थ हुआ, जिसे मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. सोमवार को 291 नए सैंपल लिए गए, जिसमें से 55 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 72 हो गई है. इलाज से ठीक होने वालों की संख्या भी 73 हो गई है. जिसके बाद टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 145 पहुंच गई हैं, जिले में अब तक टोटल 5,609 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए जा चुके हैं, जिसमें से 4,741 सैंपल की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है.
पुलिस कर्मचारी भी इस संक्रमण से बचे नहीं हैं, जबसे डीएसपी हेडक्वार्टर में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, उसके बाद से पुलिस महकमे में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है, हर दिन कोई न कोई पुलिस कर्मचारी या उनके परिवार का कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकल रहा है. जो जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.