शहडोल। पिछले दिनों से जिले में हो रही झमाझम बारिश से ब्योहारी के देवलोंद स्थित बाणसागर डैम में अच्छा जलभराव हो गया है. डैम में जलस्तर के बढ़ने से बीते सोमवार को डैम के 6 गेट खोले गए थे और आज पूरे 16 गेट खोल दिए गए हैं. इनके दो प्रदेशों को हाईअलर्ट भी किया गया है. दरअसल, शहडोल जिले में पिछले तीन दिन से जोरदार बारिश हो रही है, जिससे बाणसागर डैम भर गया है.
ज्यादा बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं. बांध में जलभराव की क्षमता 341.64 मीटर है. डैम के गेट खुलते ही आसपास के इलाकों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था, जिसमें उत्तरप्रदेश और बिहार के भी कुछ जिलों में हाई अलर्ट किया गया है.