ETV Bharat / state

नशाखोरी के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्राम बगलई में भी नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, बावाजूद इसके अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. जिसे लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

Women opened front regarding alcohol ban, reached SDM office and submitted memorandum to Governor
नशा मुक्ति अभियान
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:24 AM IST

सिवनी। जिले में धर्म रक्षा सेना नशा मुक्ति अभियान चला रहा है, जिसके तहत ग्रामीणों को नशा के खिलाफ जागरुक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है, इसके साथ ही गांव में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं का विक्रय ना हो इसके लिए गांव में समिति बनाकर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.

A large number of women and men took out an awareness rally in Bagalai village and Kevalari
नशा मुक्ति अभियान

इसी कड़ी में केवलारी के ग्राम बगलई में भी नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इस मुहिम से जुड़ कर नशा बंदी के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आई. इसके साथ ही पूरे गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ग्रामीणों को दिलाई गई, गांव में किसी भी प्रकार की नशीली सामग्री का विक्रय न हो इसके लिए निगरानी समिति बनाई गई. इसी कड़ी में गांव की महिलाएं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में बगलई ग्राम व केवलारी में जागरुकता रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है, जिसके कारण गांव के युवा व छोटे-छोटे बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं. इसके साथ ही गांव का वातावरण भी काफी खराब हो रहा है, वहीं नशे के कारण गांव के युवाओं की शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक व आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है. नशे के कारण गांव की महिलाएं भी प्रताड़ित हो रही है, अपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो गई है और बच्चों का भविष्य भी अंधकार में चला गया है.

नशे के कारण गांव में अशांति का वातावरण बन गया है, शराबी सड़को पर खुलेआम आतंक करते हैं, जिससे महिलाओं में भय का वातावरण बना रहता है. शराब के कारण घरों में परिवारिक कलह भी बढ़ गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने केवलारी एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन से अपील की है कि ग्राम बगलई में, अवैध शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर शराब बेचने वाले ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए. साथ ही ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए ताकी अवैध शराब की बिक्री में रोक लग सके.

सिवनी। जिले में धर्म रक्षा सेना नशा मुक्ति अभियान चला रहा है, जिसके तहत ग्रामीणों को नशा के खिलाफ जागरुक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है, इसके साथ ही गांव में किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं का विक्रय ना हो इसके लिए गांव में समिति बनाकर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.

A large number of women and men took out an awareness rally in Bagalai village and Kevalari
नशा मुक्ति अभियान

इसी कड़ी में केवलारी के ग्राम बगलई में भी नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इस मुहिम से जुड़ कर नशा बंदी के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आई. इसके साथ ही पूरे गांव को नशा मुक्त बनाने की शपथ ग्रामीणों को दिलाई गई, गांव में किसी भी प्रकार की नशीली सामग्री का विक्रय न हो इसके लिए निगरानी समिति बनाई गई. इसी कड़ी में गांव की महिलाएं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में बगलई ग्राम व केवलारी में जागरुकता रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती है, जिसके कारण गांव के युवा व छोटे-छोटे बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं. इसके साथ ही गांव का वातावरण भी काफी खराब हो रहा है, वहीं नशे के कारण गांव के युवाओं की शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक व आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है. नशे के कारण गांव की महिलाएं भी प्रताड़ित हो रही है, अपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो गई है और बच्चों का भविष्य भी अंधकार में चला गया है.

नशे के कारण गांव में अशांति का वातावरण बन गया है, शराबी सड़को पर खुलेआम आतंक करते हैं, जिससे महिलाओं में भय का वातावरण बना रहता है. शराब के कारण घरों में परिवारिक कलह भी बढ़ गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने केवलारी एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन से अपील की है कि ग्राम बगलई में, अवैध शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर शराब बेचने वाले ठेकेदार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए. साथ ही ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाए ताकी अवैध शराब की बिक्री में रोक लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.