सिवनी। जिले के लखनादौन में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसकी जानकारी देते हुए लखनादौन एसडीएम अंकुर मेश्राम ने बताया कि बीते 13 जून को एक महिला दिल्ली से जबलपुर होते हुए लखनादौन पहुंची थी. जिसकी जानकारी लगते ही 14 जून को उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिले सहित प्रदेश भर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, जो अब नए मरीज सामने आ रहे हैं, वो बाहर से आए हुए हैं.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई महिला को क्वारेंटाइन सेंटर में रहने की सलाह दी गई थी, महिला इसके बावजूद एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी. महिला धनौरा विकास खंड के सलेमा गांव में आयोजित शादी में शामिल हुई थी.
रिपोर्ट आने के बाद महिला की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, एसडीएम ने बताया कि महिला में कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं, जिसके चलते क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने की आवश्यकता नहीं है.