सिवनी। जिले में गेहूं खरीदी के बाद परिवहन में लापरवाही के चलते कई किसानों की उपज खुले में रखी होने की वजह से बारिश के पानी में भींग गई. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने परिवहनकर्ताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है. संभागायुक्त ने परिवहनकर्ताओं को ब्लैक लिस्ट किए जाने और सुरक्षा राशि राजसात किए जाने की भी बात कही है.
बेमौसम हो रही बरसात के चलते खरीदी केंद्र के बाहर रखा गेहूं भींग गया. एक सप्ताह में दो बार कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी को सिवनी आकर कर्मचारियों की क्लास लेनी पड़ी है. इसके बावजूद गेहूं परिवहन में लापरवाही बरती जा रही है. कई बार क्लास लेने के बाद अब प्रशासन ने मामले का संज्ञान में लेते हुए परिवहनकर्ताओं को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही फसल खरीदी केंद्र से फसल का ट्रांसपोर्टेशन करने वालों को ब्लैक लिस्ट किए जाने और सुरक्षा राशि राजसात किए जाने की बात भी संभागायुक्त ने कही है. जिले के 80 खरीदी केंद्रों में अभी एक लाख मैट्रिक टन गेहूं के परिवहन के लिए प्रशासनिक स्तर पर दल का गठन किया गया है. जो निरंतर गेहूं के परिवहन की निगरानी करेगा. कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले परिवहनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन किसानों का अनाज भींगा है, उसे भी उपार्जित किए जाने के आदेश दिए हैं.