सिवनी। भारी बारिश के चलते सिवनी से नागपुर जाने वाले नेशनल हाइवे पर शनिवार को लंबे जाम की स्थिति बन गई. एक रात पहले हुई तेज बारिश के बाद सड़क का निर्माण कार्य कर रही कंपनी द्वारा मार्ग निर्माण के लिए बनाये गए वैकल्पिक मार्गो पर दो फिट तक पानी भर गया. जिससे पूरे रास्ते में जाम की स्थिति बन गई.
ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार देर रात में हुई लगातार बारिश से जल भराव होने की वजह से वाहनों के आवागमन पर अत्यधिक असर पड़ा है. कुरई से लेकर ग्राम मोहगांव तक ट्रक, बस सहित अन्य वाहन जाम में फंसे हुए है.
जल भराव होने की वजह से लंबा जाम लगने की सूचना जैसे ही सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. मार्ग में लगे जाम को समाप्त करने के लिये एसडीएम और कुरई थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद ही धीरे-धीरे गाड़ियों को निकाला जा रहा है.