सिवनी। लखनादौन विधानसभा यूं तो आदिवासी बाहुल्य विधानसभा कहलाती है. इस विधानसभा में जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुड़ारी में पिछले एक साल से नल जल योजना बंद पड़ी है, ग्रामीण गंदे नाले और कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं, जबकि ग्राम पंचायत बंद नल जल योजना का बिल भुगतान प्रतिमाह करते आ रही है.
ग्राम पंचायत के कर्ता-धर्ता पंचायत सचिव से जब इस पूरे मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बड़े ही हंसमुख अंदाज में कह दिया कि नल जल योजना चालू है, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल से नल जल योजना बंद है. ग्रामीण नाले, हैडपंप, और गंदे कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं.
जानकारी जुटाई गई तो कुड़ारी ग्राम पंचायत में नल जल योजना के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, पर नल जल योजना पर कार्य करने वाला नल ऑपरेटर का की माने तो पिछले एक साल से नल जल योजना बंद है. गांव में बिछी पाइप लाइन पूरी तरह टूट चुकी है.
ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव लगातार शासन को और मीडिया को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने का प्रयास करते हैं. प्रशासन की महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण पिछले एक साल से दूर हैं. एक एक बूंद पानी के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है, तो दूसरी ओर नल जल योजना के नाम पर लाखों रुपए का बंटाधार कर पंचायत के कर्मचारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी जेब भर रहे हैं.