सिवनी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को मध्य प्रदेश के सिवनी दौरे पर रहे. केंद्रीय मंत्री प्रदेश में चल रही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने सिवनी पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकर ने सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पर विकास रोकने का आरोप लगाया. इसके अलावा दिल्ली में G-20 समिट को लेकर मोदी सरकार की तारीफों को पुल बांधे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने वन-नेशन वन-इलेक्शन को सही कहते हुए इसे देश हित में बताया.
राहुल और इंडिया गठबंधन पर बोले अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के दिए बयान पर जवाब देते हुए कहा सनातन धर्म को गाली देने में कांग्रेस पीछे नहीं रहती. उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर विपक्षियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया न देने पर अनुराग ठाकुर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में न नीति है और न नीयत है. ये लोग मुंबई में बैठकर हिंदुओं और सनातन को अपमानित कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैसे तो विदेश में जाकर राहुल गांधी भारत की छवि खराब करते हैं, लेकिन देश के अंदर इनके नेता जब सनातन धर्म के खिलाफ कुछ बोलता है, तब राहुल गांधी कुछ नहीं बोलते, इनके मुंह में दही जम गया है. एक शब्द अपने नेताओं के खिलाफ नहीं निकालते. इसका मतलब कांग्रेस हिंदुओं को अपमानित करने में पूरा समर्थन कर रही है.
-
आख़िर कांग्रेस को सनातन से इतनी चिढ़ क्यों है? pic.twitter.com/xAfFXVUiVH
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आख़िर कांग्रेस को सनातन से इतनी चिढ़ क्यों है? pic.twitter.com/xAfFXVUiVH
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 11, 2023आख़िर कांग्रेस को सनातन से इतनी चिढ़ क्यों है? pic.twitter.com/xAfFXVUiVH
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 11, 2023
कमलनाथ पर केंद्रीय मंत्री का हमला: इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश कमलनाथ पर जमकर जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि "कमलनाथ ने एमपी में विकास को रोकने का काम किया है. जब वे मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने बीजेपी की ढेरों जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था. अनुराग ठाकुर ने कहा प्रदेश की जनता बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा को पूरा समर्थन दे रही है."
ये भी पढ़ें... |
वन नेशन वन इलेक्शन और भारत नाम पर भी बोले अनुराग ठाकुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की अवधारणा को देश और उसके लोगों के हित में मानती है, क्योंकि इससे समय और धन की बचत होगी. उन्होंने कहा कि "समय तय करेगा कि कौन से चुनाव एक साथ होंगे, लेकिन भाजपा का मानना है कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत के हित में है. यह नागरिकों के हित में है और इससे देश का समय और पैसा बचेगा." वहीं भारत नाम को लेकर चल रही बहस पर उन्होंने कहा कि ''हर भारतीय को भारतीय होने पर गर्व है, लेकिन कुछ लोगों को भारत नाम से दिक्कत है." केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें संसद सत्र में चर्चा में भाग लेना चाहिए. किसी भी मुद्दे पर सड़क पर उतरना विपक्ष की आदत बन गई है. वे सदन में चर्चा इसलिए नहीं करते, क्योंकि उनके पास तथ्य नहीं है."
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा: इसके साथ ही G-20 समिट को लेकर अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश बुलंदियां छू रहा है. इस समिट में पूरी दुनिया ने भारते की बुलंदियों की तस्वीर देखी है. इसके साथ ही उन्होंने एमपी सीएम शिवराज के योजनाओं का बखान भी किया.