ETV Bharat / state

यहां खुले में रखा है गेहूं, कलेक्टर के आदेश के बावजूद नहीं हो रहा परिवहन

author img

By

Published : May 29, 2020, 7:02 PM IST

सिवनी जिले के गेहूं उपार्जन केंद्रों से गेहूं का परिवहन नहीं हो रहा है. जिससे गेहूं खुले में रखा हुआ है.

transportation of wheat incomplete
गेहूं का परिवहन नहीं

सिवनी। जिले के केवलारी विकासखण्ड के कुडाड़ी खरीदी केंद्र में 1 लाख क्विंटल गेहूं परिवहन नहीं होने से किसान परेशान हैं. परिवहनकर्ता नर्मदा इंटरप्राइजेज लखनादौन, सीताराम ट्रांसपोटर्स केवलारी और यूनाइटेड फाइट कोरोरियस सिवनी की मनमानी के चलते खरीफ वर्ष 2020-21 में अभी तक गेहूं की कुल खरीदी का 1.55 मेट्रिक टन अनाज का परिवहन बाकी है.

गेहूं का परिवहन नहीं

जिले में गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से शुरू हुआ जिसमें जिले भर में 98 खरीदी केन्द्रों में किसानों का कुल 3.91 लाख मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया गया. अब तक 2.36 लाख मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो गया है. लेकिन खरीदी केंद्रों में 1.55 लाख मेट्रिक टन गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है.

इस मामले में जिला कलेक्टर राहुल हरिदास ने परिवहनकर्ताओं को 3 दिनों में 90 प्रतिशत गेहूं का परिवहन करने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके परिवहन कार्य नहीं हुआ है.

कलेक्टर ने कहा था कि अगर परिवहन कार्य पूरा नहीं होता है तो परिवहनकर्ता को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार जिन खरीदी केन्द्रों ने लोडिंग की राशि का भुगतान किया है. उन केन्द्रों का परिवहन हो रहा है. लेकिन जिन्होंने लोडिंग राशि के भुगतान देने से मना कर दिया. उनमें परिवहन के हालात बदत्तर हैं. सबसे अधिक परेशानी खरीदी समितियों की हैं जो खुले आसमान के नीचे रखी खरीदी मात्र की रखवाली कर रहा है.

सिवनी। जिले के केवलारी विकासखण्ड के कुडाड़ी खरीदी केंद्र में 1 लाख क्विंटल गेहूं परिवहन नहीं होने से किसान परेशान हैं. परिवहनकर्ता नर्मदा इंटरप्राइजेज लखनादौन, सीताराम ट्रांसपोटर्स केवलारी और यूनाइटेड फाइट कोरोरियस सिवनी की मनमानी के चलते खरीफ वर्ष 2020-21 में अभी तक गेहूं की कुल खरीदी का 1.55 मेट्रिक टन अनाज का परिवहन बाकी है.

गेहूं का परिवहन नहीं

जिले में गेहूं खरीदी का कार्य 15 अप्रैल से शुरू हुआ जिसमें जिले भर में 98 खरीदी केन्द्रों में किसानों का कुल 3.91 लाख मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया गया. अब तक 2.36 लाख मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो गया है. लेकिन खरीदी केंद्रों में 1.55 लाख मेट्रिक टन गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है.

इस मामले में जिला कलेक्टर राहुल हरिदास ने परिवहनकर्ताओं को 3 दिनों में 90 प्रतिशत गेहूं का परिवहन करने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके परिवहन कार्य नहीं हुआ है.

कलेक्टर ने कहा था कि अगर परिवहन कार्य पूरा नहीं होता है तो परिवहनकर्ता को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार जिन खरीदी केन्द्रों ने लोडिंग की राशि का भुगतान किया है. उन केन्द्रों का परिवहन हो रहा है. लेकिन जिन्होंने लोडिंग राशि के भुगतान देने से मना कर दिया. उनमें परिवहन के हालात बदत्तर हैं. सबसे अधिक परेशानी खरीदी समितियों की हैं जो खुले आसमान के नीचे रखी खरीदी मात्र की रखवाली कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.