ETV Bharat / state

VIDEO: पांच शावकों के साथ सैर करती दिखी बाघिन पाडदेव - पेंच नेशनल पार्क

बाघिन पाडदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाघिन अपने पांच शावकों के साथ पेंच नेशनल पार्क में घूम रही है. देखें पूरा वीडियो...

Tigress paddev
शावकों के साथ सैर करती बाघिन पाडदेव
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:22 PM IST

सिवनी। पेंच नेशनल पार्क में बाघिन पाडदेव ने पांच शावकों को जन्म दिया है. शनिवार की सुबह बाघिन अपने शावकों को पार्क की सैर कराती नजर आई. सड़क पर शावकों के साथ बाघिन को अठखेलियां करते देख सैलानी इन लम्हों को कैमरे में कैद करने से रोक नहीं पाए. जिसके बाद सैलानियों ने जमकर बाघिन और शावकों की तस्वीर खींची और वीडियो भी बनाए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शावकों के साथ सैर करती बाघिन पाडदेव

पांच में से एक शावक कमजोर

जानकारी के मुताबिक इन 5 शवकों में से एक शावक कमजोर है, जिसकी बाघिन खास देखभाल कर रही है. पहली बार बाघिन ने एक साथ 5 शावकों को को जन्म दिया है. जबिक 2010 में मशहूर कॉलर वाली बाघिन ने पाडदेव बाघिन को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: चार शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन नैना

पेंच में कितने हैं बाघ

पेंच पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि इससे पहले बाघिन तीन बार में 10 शावकों को जन्म दे चुकी है. 2018 में हुई गणना के मुताबिक पेंच पार्क में 55 से ज्यादा व्यस्क बाघ थे. हालांकि, यहां करीब 80 बाघ बताए जाते हैं, जिनमें कम उम्र के शावक भी शामिल हैं.

सिवनी। पेंच नेशनल पार्क में बाघिन पाडदेव ने पांच शावकों को जन्म दिया है. शनिवार की सुबह बाघिन अपने शावकों को पार्क की सैर कराती नजर आई. सड़क पर शावकों के साथ बाघिन को अठखेलियां करते देख सैलानी इन लम्हों को कैमरे में कैद करने से रोक नहीं पाए. जिसके बाद सैलानियों ने जमकर बाघिन और शावकों की तस्वीर खींची और वीडियो भी बनाए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

शावकों के साथ सैर करती बाघिन पाडदेव

पांच में से एक शावक कमजोर

जानकारी के मुताबिक इन 5 शवकों में से एक शावक कमजोर है, जिसकी बाघिन खास देखभाल कर रही है. पहली बार बाघिन ने एक साथ 5 शावकों को को जन्म दिया है. जबिक 2010 में मशहूर कॉलर वाली बाघिन ने पाडदेव बाघिन को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: चार शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन नैना

पेंच में कितने हैं बाघ

पेंच पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि इससे पहले बाघिन तीन बार में 10 शावकों को जन्म दे चुकी है. 2018 में हुई गणना के मुताबिक पेंच पार्क में 55 से ज्यादा व्यस्क बाघ थे. हालांकि, यहां करीब 80 बाघ बताए जाते हैं, जिनमें कम उम्र के शावक भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.