सिवनी। पेंच नेशनल पार्क में बाघिन पाडदेव ने पांच शावकों को जन्म दिया है. शनिवार की सुबह बाघिन अपने शावकों को पार्क की सैर कराती नजर आई. सड़क पर शावकों के साथ बाघिन को अठखेलियां करते देख सैलानी इन लम्हों को कैमरे में कैद करने से रोक नहीं पाए. जिसके बाद सैलानियों ने जमकर बाघिन और शावकों की तस्वीर खींची और वीडियो भी बनाए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पांच में से एक शावक कमजोर
जानकारी के मुताबिक इन 5 शवकों में से एक शावक कमजोर है, जिसकी बाघिन खास देखभाल कर रही है. पहली बार बाघिन ने एक साथ 5 शावकों को को जन्म दिया है. जबिक 2010 में मशहूर कॉलर वाली बाघिन ने पाडदेव बाघिन को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: चार शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन नैना
पेंच में कितने हैं बाघ
पेंच पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि इससे पहले बाघिन तीन बार में 10 शावकों को जन्म दे चुकी है. 2018 में हुई गणना के मुताबिक पेंच पार्क में 55 से ज्यादा व्यस्क बाघ थे. हालांकि, यहां करीब 80 बाघ बताए जाते हैं, जिनमें कम उम्र के शावक भी शामिल हैं.