सिवनी। जिले के खवासा चेक पोस्ट पर प्रतिदिन श्रमिकों का वाहनों और पैदल तथा अन्य साधनों से सिवनी पहुंचना हो रहा है. सीमावर्ती जिला होने के कारण सिवनी जिले में बड़ी संख्या में श्रमिकों का अन्तर्राज्यीय खवासा मेटेवानी चेक पोस्ट पहुंचना जारी है. लॉकडाउन के कारण अब तक सिवनी के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों तथा अन्य राज्यों के लगभग 2 लाख मजदूर खवासा मेटेवानी चेक पोस्ट में पहुंचे हैं.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट पर आने वाले प्रत्येक श्रमिकों की स्क्रिनिंग के बाद उनके खाने और अन्य व्यवस्था के साथ ही उसे सुविधाजनक रूप से उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. अन्तर्राजीय खवासा चेक पोस्ट मेटेवानी में आने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन एवं स्क्रीनिंग के बाद पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से कराई जा रही है.
वहीं चेक पोस्ट पर प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला और राज्य वार वाहन व्यवस्था के साथ-साथ पंजीयन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. इस व्यवस्था का सुचारू संचालन कुरई एसडीएम कामेश्वर चौबे के निर्देशन में किया जा रहा है.
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी देवेश बाथम द्वारा सुव्यवस्थित वाहनों की व्यवस्था बनाई गई है. ताकि मजदूरों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं स्वास्थ्य परीक्षण, रजिस्ट्रेशन एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. जिससे आने वाले मजदूरों को सुविधा मिल सके.