सिवनी। जिले के धनोरा गांव में हालोन बांध पर बनाई गई आरबीसी नहर पहली बारिश भी नहीं झेल सकी. इसका प्लास्टर अभी से उखड़ने लगा है, जबकि ये नहर 2-3 महीने पहले ही बनी है. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई नहर गुणवत्ताहीन और घटिया सामग्री से तैयार की गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि जब नहर का निर्माण हो रहा था, उस समय अधिकारियों ने नहर का मुआयना किया था, तब उन लोगों ने अधिकारियों से गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत भी की थी, लेकिन अधिकारी बात को टालते रहे और आखिरकार भ्रष्टाचार की पोल पहली ही बारिश में खुल गई.
दूसरी ओर ग्रामीणों को नहर के बीच से इस पार से उस पार जाने के लिए रास्ता भी नहीं दिया गया है. इससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाकर अपने खेत तक पहुंचना पड़ता है.
धनोरा गांव के ग्रामीणों ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही है.