ETV Bharat / state

दुनिया को सबसे अधिक शावक देने वाली बाघिन का निधन, 16 की उम्र में ली अंतिम सांस

मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा दिलाने में अहम योगदान देने वाली कॉलर वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve seoni) अब इस दुनिया में नहीं रही. बाघिन ने आठ बार में कॉलर वाली बाघिन 29 शावकों को जन्म दिया है. बाघिन ने सबसे ज्यादा बच्चे देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

collared tigress
कॉलर वाली बाघिन
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Jan 16, 2022, 11:49 AM IST

सिवनी/छिंदवाड़ा। विश्व भर में सर्वाधिक शावकों को जन्म देने का कीर्तिमान स्थापित करने वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve seoni) अब कभी नहीं दिख पाएगी. शनिवार को लगभग 16 वर्ष की उम्र में टी–15 कॉलर वाली बाघिन ने पेंच टाइगर रिजर्व में अंतिम सांस लीं. यह जानकारी लगते ही पेंच प्रबंधन में शोक का माहौल है. बाघिन ने सबसे ज्यादा बच्चे देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

2005 में हुआ था जन्म
कॉलर वाली बाघिन का मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट (tiger state mp) का तमगा दिलाने में अहम योगदान रहा है. बाघिन का जन्म सितंबर 2005 में हुआ था. सबसे पहले मात्र ढाई साल की उम्र में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद अब तक आठ बार में कॉलर वाली बाघिन 29 शावकों को जन्म दे दिया है. बाघिन ने सबसे ज्यादा पांच शावकों को जन्म दिया था.

देहरादून में मिला था नाम
11 मार्च 2008 को भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों ने बाघिन को रेडियो कॉलर पहनाई थी. तब से बाघिन कालर वाली के नाम से पहचानी जाने लगी. पर्यटकों को भी यह सबसे ज्यादा दिखाई पड़ने वाली बाघिन है. कॉलर वाली बाघिन की अपनी मां और भाई-बहनों के साथ बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'टाइगर स्पाय इन द जंगल' भी काफी लोकप्रिय है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में निभाई अहम भूमिका
पन्ना टाइगर रिजर्व में कॉलर वाली बाघिन (t15 tigress cubs in mp) ने अहम भूमिका निभाई है. यहां बाघ शून्य होने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व से एक किशोरवय बाघिन को वहां भेजा जाना था. इसके मादा शावक को पन्ना भेजा गया.

बुढ़ापे की वजह से तोड़ा दम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलर वाली बाघिन पिछले कुछ हफ्तों से वह बुढ़ापे से कमजोर हो गई थी. उसकी अच्छी तरह से पेंच प्रबंधन द्वारा देखभाल की गई. उसका असाधारण जीवन कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्तियों से उसकी सुरक्षा का प्रमाण है. उसे कोई चोट या बीमारी नहीं थी, केवल बुढ़ापे के आगे वह झुक गई.

रानी की तरह रहती थी कॉलर वाली बाघिन
वह एक रानी की तरह रहती थी और रानी की तरह ही उसने अंतिम सांस ली. अपने अंतिम क्षणों में भी, वह राजसी, आत्मविश्वासी और अपने आचरण को बनाए रखने वाली थी. शनिवार को उसने शरीर को छोड़ने से पहले, एक सुंदर धारा के करीब एक स्थान चुना (भूरादत्त नाला के पास सीताघाट में) जहां एक धुंधली सर्दियों में सूर्यास्त के उसने अंतिम सांस ली. इस दौरान चीतलों का एक झुंड आकर कॉलर वाली बाघिन को अंतिम समय में सम्मान दिया.

टाइगर के लिए थ्रेट बने कुत्ते, बाघों के लिए जानलेवा है कैनाइन डिस्टेंपर वायरस, NTCA ने दिए वैक्सीनेशन के निर्देश

बाघिन ने कब-कब दिया बच्चों को जन्म ?

  • पहली बार ढाई वर्ष की उम्र में 3 शावकों को जन्म दिया था.
  • दूसरी बार में 4 शावकों को जन्म दिया.
  • सबसे ज्यादा तीसरी बार में 5 शावकों को जन्म दिया.
  • चौथी बार में बाघिन ने फिर 3 शावकों को जन्म दिया.
  • पांचवीं बार में 3 नर शावकों को जन्म दिया.
  • छठवीं बार में 4 शावकों को जन्म दिया.
  • टी-15 ने बाघिन ने सातवीं बार में 3 शावकों को जन्म दिया.
  • आठवीं और अंतिम बार में फिर कॉलर वाली बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया.

सिवनी/छिंदवाड़ा। विश्व भर में सर्वाधिक शावकों को जन्म देने का कीर्तिमान स्थापित करने वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve seoni) अब कभी नहीं दिख पाएगी. शनिवार को लगभग 16 वर्ष की उम्र में टी–15 कॉलर वाली बाघिन ने पेंच टाइगर रिजर्व में अंतिम सांस लीं. यह जानकारी लगते ही पेंच प्रबंधन में शोक का माहौल है. बाघिन ने सबसे ज्यादा बच्चे देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

2005 में हुआ था जन्म
कॉलर वाली बाघिन का मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट (tiger state mp) का तमगा दिलाने में अहम योगदान रहा है. बाघिन का जन्म सितंबर 2005 में हुआ था. सबसे पहले मात्र ढाई साल की उम्र में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद अब तक आठ बार में कॉलर वाली बाघिन 29 शावकों को जन्म दे दिया है. बाघिन ने सबसे ज्यादा पांच शावकों को जन्म दिया था.

देहरादून में मिला था नाम
11 मार्च 2008 को भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों ने बाघिन को रेडियो कॉलर पहनाई थी. तब से बाघिन कालर वाली के नाम से पहचानी जाने लगी. पर्यटकों को भी यह सबसे ज्यादा दिखाई पड़ने वाली बाघिन है. कॉलर वाली बाघिन की अपनी मां और भाई-बहनों के साथ बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म 'टाइगर स्पाय इन द जंगल' भी काफी लोकप्रिय है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में निभाई अहम भूमिका
पन्ना टाइगर रिजर्व में कॉलर वाली बाघिन (t15 tigress cubs in mp) ने अहम भूमिका निभाई है. यहां बाघ शून्य होने के बाद पेंच टाइगर रिजर्व से एक किशोरवय बाघिन को वहां भेजा जाना था. इसके मादा शावक को पन्ना भेजा गया.

बुढ़ापे की वजह से तोड़ा दम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलर वाली बाघिन पिछले कुछ हफ्तों से वह बुढ़ापे से कमजोर हो गई थी. उसकी अच्छी तरह से पेंच प्रबंधन द्वारा देखभाल की गई. उसका असाधारण जीवन कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्तियों से उसकी सुरक्षा का प्रमाण है. उसे कोई चोट या बीमारी नहीं थी, केवल बुढ़ापे के आगे वह झुक गई.

रानी की तरह रहती थी कॉलर वाली बाघिन
वह एक रानी की तरह रहती थी और रानी की तरह ही उसने अंतिम सांस ली. अपने अंतिम क्षणों में भी, वह राजसी, आत्मविश्वासी और अपने आचरण को बनाए रखने वाली थी. शनिवार को उसने शरीर को छोड़ने से पहले, एक सुंदर धारा के करीब एक स्थान चुना (भूरादत्त नाला के पास सीताघाट में) जहां एक धुंधली सर्दियों में सूर्यास्त के उसने अंतिम सांस ली. इस दौरान चीतलों का एक झुंड आकर कॉलर वाली बाघिन को अंतिम समय में सम्मान दिया.

टाइगर के लिए थ्रेट बने कुत्ते, बाघों के लिए जानलेवा है कैनाइन डिस्टेंपर वायरस, NTCA ने दिए वैक्सीनेशन के निर्देश

बाघिन ने कब-कब दिया बच्चों को जन्म ?

  • पहली बार ढाई वर्ष की उम्र में 3 शावकों को जन्म दिया था.
  • दूसरी बार में 4 शावकों को जन्म दिया.
  • सबसे ज्यादा तीसरी बार में 5 शावकों को जन्म दिया.
  • चौथी बार में बाघिन ने फिर 3 शावकों को जन्म दिया.
  • पांचवीं बार में 3 नर शावकों को जन्म दिया.
  • छठवीं बार में 4 शावकों को जन्म दिया.
  • टी-15 ने बाघिन ने सातवीं बार में 3 शावकों को जन्म दिया.
  • आठवीं और अंतिम बार में फिर कॉलर वाली बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया.
Last Updated : Jan 16, 2022, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.