ETV Bharat / state

सिवनी की सोशल वर्कर्स टीम पहुंचाती है असहाय लोगों को मदद - help for helpless people of seoni

सिवनी से 10 किलोमीटर दूर बघराज गांव पहुंची सोशल वर्कर्स संगठन टीम ने एक असहाय परिवार की मदद करते हुए उसे घरेलू समान के साथ, सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी.

The social workers organization team of Seoni helps the helpless people
असहाय लोगों की मदद करती टीम
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:28 PM IST

सिवनी। सोशल वर्कर्स संगठन टीम लगातार असहाय लोगों के लिए काम कर रही है. टीम द्वारा जिले के गांवों में जा कर निरिक्षण किया जा रहा है. साथ ही असहाय लोगों के परिवारों से मिल कर उनकी समस्या सुनकर उनकी यथा संभव मदद की जा रही है. संगठन घरेलू समान उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजना के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं. वहीं ये संगठन शासन-प्रशासन को ज्ञापन के जरिए असहाय लोगों की जानकारी दे रहा है, जिससे सही समय पर सरकारी योजनाओं का इन लोगों को लाभ मिल सके.

The social workers organization team of Seoni helps the helpless people
सोशल वर्कर्स संगठन टीम ने की असहाय ग्रामीण की मदद

सिवनी से 10 किलोमीटर दूर बघराज गांव पहुंची सोशल वर्कर्स की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण करते वक्त पाया गया कि गांव के गोपाल यादव का परिवार असहाय है. टीम ने उनसे जानकारी ली तो पता लगा कि गोपाल यादव के पिता वृद्ध हैं और उनकी बेटी मानसिक रुप से अस्वस्थ है. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है.

जानकारी मिलने के बाद सोशल वर्कर्स टीम ने दोबारा गांव पहुंचकर असहाय परिवार को घरेलू सामान उपलब्ध कराया. साथ ही मकान में बारिश का पानी घर के अंदर ना घुसे इसके लिए टीम ने पन्नी बांधकर मकान को सुविधा जनक किया. वहीं सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में ही उन्हें जागरुक किया.

सिवनी। सोशल वर्कर्स संगठन टीम लगातार असहाय लोगों के लिए काम कर रही है. टीम द्वारा जिले के गांवों में जा कर निरिक्षण किया जा रहा है. साथ ही असहाय लोगों के परिवारों से मिल कर उनकी समस्या सुनकर उनकी यथा संभव मदद की जा रही है. संगठन घरेलू समान उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजना के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं. वहीं ये संगठन शासन-प्रशासन को ज्ञापन के जरिए असहाय लोगों की जानकारी दे रहा है, जिससे सही समय पर सरकारी योजनाओं का इन लोगों को लाभ मिल सके.

The social workers organization team of Seoni helps the helpless people
सोशल वर्कर्स संगठन टीम ने की असहाय ग्रामीण की मदद

सिवनी से 10 किलोमीटर दूर बघराज गांव पहुंची सोशल वर्कर्स की टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण करते वक्त पाया गया कि गांव के गोपाल यादव का परिवार असहाय है. टीम ने उनसे जानकारी ली तो पता लगा कि गोपाल यादव के पिता वृद्ध हैं और उनकी बेटी मानसिक रुप से अस्वस्थ है. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है.

जानकारी मिलने के बाद सोशल वर्कर्स टीम ने दोबारा गांव पहुंचकर असहाय परिवार को घरेलू सामान उपलब्ध कराया. साथ ही मकान में बारिश का पानी घर के अंदर ना घुसे इसके लिए टीम ने पन्नी बांधकर मकान को सुविधा जनक किया. वहीं सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में ही उन्हें जागरुक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.