सिवनी। जिले में भ्रष्टाचार का नायाब नमूना देखने को मिला है. जहां करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया. प्रदेश में जारी भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है. हैरानी की बात है कि यह है कि पुल करीब एक महीने पहले ही शुरू हुआ था. अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था. लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था. टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां नदी के बढ़े हुए जल स्तर के बीच टूटा हुआ पुल भी नजर आ रहा है.
बता दें कि बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे. पानी का बहाव इतना तेज़ था कि इस पुल से करीब दस फीट ऊपर से होकर पानी जा रहा था. वहीं जब रविवार सुबह पानी कम हुआ, तो ये पुल जलसमाधि लेता हुआ नजर आया. आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में अब तक एक दिन की सामान्य बारिश 0.42 इंच से 397 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है.